दबंग ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है मजदूरों का शोषण, नहीं दिया जा रहा है उनका पेमेंट-आंचलिक ख़बरें-अजय पांडेय

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2020 05 13 at 11.16.11 AM

दबंग ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है मजदूरों का शोषण नहीं दीया जा रहा है उनका पेमेंट

सिंगरौली जिला के बैढ़न में ट्रामा सेंटर में हो रहे काम जिसका कॉन्टेक्टर महेंद्र कंट्रक्शन कंपनी कर रही मजदूरों का शोषण आपको मैं बता दूं की महेंद्र सिंह के द्वारा पहले लोगों को प्रभु प्रलोभन दिया जाता है प्रलोभन देकर उनको तीन-तीन महीने का काम कराने के बाद उसने कुछ उपाय लगा कि उनको बाहर कर दिया जाता है और उनका हिसाब किताब भी नहीं किया था जब मजदूरों हिसाब के लिए जाते हैं तो उनको गाली गलौज देकर गेट के बाहर कर दिया जाता है अगर वह दोबारा गया तो उनके नाम से सीधा एफ आई आर दर्ज करा देते हैं इस प्रकार मजदूर काम करने के बाद भी उनको मजदूरी नहीं मिल पा रही है उसके लिए उन्होंने अपनी समस्या को लेकर दरबदर भटक रहे हैं लेकिन नहीं हो रही है कोई भी सुनवाई आखिर कब तक शोषण होता रहेगा मजदूरों का मर रहे हैं बच्चे उनके खाने के घर वैसे भी करो ना महामारी में नहीं मिल रहा है उनको काम लेकिन काम किया हुआ पैसा भी उनको नहीं मिल रहा है आज मजदूर हुए मजबूर आज वह अपनी समस्या लेकर बैढ़न थाना वह कलेक्टर महोदय तथा श्रम विभाग में भी आवेदन दिए लेकिन अभी तक उनकी नहीं हो पा रही सुनवाई

Share This Article
Leave a Comment