सतना-वर्ष से फरार दो स्थाई वारंटी गिरफ्तार, जेल भेजे गए-आंचलिक ख़बरें-अजय पांडेय

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2019 11 22 at 10.46.34 AM

थाना नयागांव जिला सतना (मध्य प्रदेश)

पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन पर थाना नयागांव की ताबड़तोड़ कार्यवाही थाना नयागांव 5 वर्ष से फरार दो स्थाई वारंटी गिरफ्तार जेल भेजे गए

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रियाज इकबाल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सतना गौतम सोलंकी के मार्गदर्शन में आज दिनांक 20.11.19 को योगेंद्र सिंह जयशूर थाना प्रभारी नया गांव की टीम के उप निरीक्षक राजेंद्र कुशवाहा परिविक्षाधीन उपनिरीक्षक रूपेंद्र राजपूत सहायक उपनिरीक्षक बीएस तोमर सहायक उपनिरीक्षक कप्तान सिंह आरक्षक तान सिंह एवं आरक्षक श्यामलाल के द्वारा माननीय न्यायालय JMFC चित्रकूट कि वर्ष 2014 के अपराधिक प्रकरण में फरार स्थाई वारंटी रमेश प्रजापति पिता बिलुआ प्रजापति उम्र 29 वर्ष एवं भोला पिता बिलवा प्रजापति उम्र 24 वर्ष दोनों निवासी इंदिरानगर चौबेपुर थाना नयागांव को गिरफ्तार किया गया है दोनों स्थाई वारंटीयों को न्यायालय चित्रकूट में पेश किया गया।माननीय न्यायालय द्वारा इन्हें जेल भेज दिया गया है।

Share This Article
Leave a Comment