घर में पत्थर फेंकने का आरोप लगा युवक को लाठी-डन्डों से पीटकर किया घायल-आँचलिक ख़बरें-शम्स उददीन

By
1 Min Read
logo

 

उझानी ।कोतवाली क्षेत्र के गांव में घर में पत्थर फेंकने का आरोप लगाते हुए युवक को घेरकर दो युवको ने लाठी-डन्डों से पीटकर गंभीर रुप से घायल कर दिया।परिजनों ने घायल युवक को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।जहां युवक की हालत गंभीर देख चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया।

रविवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बसोमा निवासी ओम सिंह (35) पुत्र माया किशोर ने थाने में दी तहरीर में लिखा है कि गांव का सुनील उर्फ सोनू पुत्र राजकुमार ने अपने घर में पत्थर फेंकने का आरोप लगाते हुए अपने साथी सौरभ के साथ मिलकर गांव में उसे घेर लिया और उसकी लाठी-डन्डों से निर्ममतापूर्वक पिटाई कर दी।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल ओम सिंह के परिजनों ने उसे नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।जहां युवक की हालत गंभीर देख चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया।वहीं ओम सिंह ने मारपीट करने वाले सुनील उर्फ सोनू व उसके साथी सौरभ के खिलाफ पुलिस को नामजद तहरीर दी है।

Share This Article
Leave a Comment