बरेली के भोजीपुरा में तंत्र मंत्र के अंधविश्वास के चलते नवविवाहिता को चाकू से बुरी तरह गोदा। जुल्म की सारी हदें पार कर महिला की जुबान तक काट डाली।
दरअसल मामला बरेली के भोजीपुरा मॉडर्न कॉलोनी का है । जहां एक नवविवाहिता को चाकू से गोद कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया । मामला तंत्र मंत्र का बताया जा रहा है। महिला के ससुर की लंबी आयु के लिए यह तंत्र मंत्र किया गया महिला के चेहरे पर चाकू से कई वार किए गए ।हाथों को भी चाकू से घायल किया गया हद तो तब हो गई जब महिला की जुबान भी काट दी गई। यह जुल्म उसके पति और उसके ससुराल वालों ने किया किसी प्रकार महिला अपनी जान बचाकर घर से बाहर भागी और राहगीरों ने सहारा देकर डायल 112 को बुला लिया फिलहाल महिला एक अस्पताल में भर्ती है पुलिस ने नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है।