झुंझुनू,01अगस्त। झुंझुनू के सदर थाना इलाके में बीती रात को हुए सड़क हादसे में शहर के प्रसिद्ध कपड़ा व्यवसायी सुभाष जालान के पुत्र की जान चली गई। जानकारी के मुताबिक झुंझुनूं शहर के प्रसिद्ध और बड़े कपड़ा व्यवसायी सुभाष जालान के 22 वर्षीय पुत्र कृष्णा जालान बीती रात को अपने दोस्तों केशव अग्रवाल, अमन मोदी, रजत तथा अंकुर के साथ बगड़ स्थित एक होटल में खाना खाने खुद की बोलेरो गाड़ी लेकर गए थे। वापिस लौटते वक्त मठ के पास एक निजी ने उनकी बोलेरो को जबरदस्त टक्कर मारी। जिससे बोलेरो सवार पांचों दोस्त घायल हो गए। घायलों को बीडीके अस्पताल में लाया गया। जहां पर इलाज के दौरान कृष्णा ने दम तोड़ दिया। वहीं अन्य घायलों का इलाज जारी है। इनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं मामले की जांच शुरू कर दी गई है।