झुंझुनू,जिले के बुहाना – सतनाली सड़क मार्ग के हरियाणा बार्डर पर बाइक से सतनाली जा रहे एक बाइक सवार को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक अनिल कुमार (22) पुत्र सत्यवीर सम्मत सिंह की ढाणी गांव का रहने वाला था। घटना की जानकारी राहगीरों ने बुहाना थाने में दी। पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को सामुदायिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवा परिजनों को सूचना दी। मृतक के भाई सुरेंद्र की रिपोर्ट के आधार पर बुहाना थाना पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश शुरू कर दी है।