जबेरा जनपद क्षेत्र के ग्राम चंडी चोपरा मैं पिछले 3 वर्षों से तीन दिवसीय राम कथा शिवलिंग निर्माण एवं महाशिवरात्रि पर शिव पर्वती विवाह संपन्न होता है जिसमें आज शिवरात्रि के दिन भगवान शिव निर्माण रुद्राभिषेक एवं राम कथा का आयोजन हुआ एवं ग्राम के चंडी माता मंदिर से बारात प्रारंभ हुई बारात गौरैया देवता भैरव मंदिर जैन मंदिर जानकी रमण मंदिर भवानी माता मंदिर बजरंगबली मंदिर खेर माता मंदिर ग्राम के प्रमुख मार्गो से होती हुई कामतानाथ मंदिर पहुंची जहां पर बारात का भव्य स्वागत कलश रखकर विधि विधान के साथ योगिता ठाकुर जिया सिघई दुर्गा लोधी भगवान सिंह शिक्षक श्रीमती लक्ष्मी लोधी राजेंद्र सिंह तरवर सिंह द्वारा किया गया शिव पार्वती की वरमाला संपन्न हुई माता पार्वती के माता-पिता बने श्रीमती प्रेमलता भूप सिंह शिक्षक द्वारा कन्यादान लिया गया एवं आयोजन समिति की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया.
सभी बारातियों का स्वागत पंडित नरेश चौबे बलवंत सिंह, सचिन मोदी देवेंद्र सिंह, इंद्रजीत सिंह, संतोष सिंह, चंद्रभान सदर, सुरेंद्र सैनी, नारायण यादव.