झुंझुनू शहर जलमग्न के कगार पर-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
2 Min Read
hqdefault 2

प्रशासन के आपदा प्रबंधन के दावे खोखले साबित

मानसून पूर्व नहीं चेता प्रशासन

शहर में चहुंओर पानी ही पानी

झुंझुनू में दो दिन से हो रही बरसात से शहर के चारों ओर पानी ही पानी दिखाई दे रहा है,वहीं शहर में प्रवेश वाले रास्ते पानी जमा होने से अवरुद्ध हो गए है।शहर में मुख्य प्रवेश द्वार झुंझुनू, सीकर, जयपुर राजधानी मार्ग पर रेलवे स्टेशन से एफसीआई गोदाम तक दर्जनों गाड़ियां पानी के बीच गड़ी है।वहीं विधुत विभाग के अधीक्षण कार्यालय में तकरीबन पांच फीट पानी जमा हो गया है।सड़क पर बने डिवाइडर भी जलमग्न होने के कारण दिखाई नहीं दे रहें है।कुछ गाड़ियां पानी को देख वापसी की राह पकड़ रही है वहीं रीको फाटक से लेकर आधा किलोमिटर तक पानी के अलावा कुछ नहीं दिख रहा है।शहर में एलएनटी के द्वारा किये जा रहे कार्यो से पूरा शहर गड्ढ़ों में तबदील हो चुका है जिस कारण दुपहिया वाहन व राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा।जिला प्रशासन कागजों में आपदा प्रबंधन के पुख्ता इंतजाम के दावे करता रहा लेकिन मानसून के सक्रिय होते ही दावे खोखले साबित हुए।पुराने शहर के अधिकांश घरों में पानी घुसा हुआ है।अग्रसेन सर्किल, सगीरा सर्किल, गुढा मोड़ का पानी ठहराव से बुरा हाल है वहीं कुछ पुराने घरों के ढहने का भी खतरा बना हुआ है।लोगों का कहना है कि पिछले 30 सालों में ऐसी बरसात नहीं देखी।बारिश का सिलसिला यूं ही जारी रहा तो शहर जलमग्न होने की स्थिति बन जाएगी।

 

Share This Article
Leave a Comment