शराब बंदी के दौर में जिले में जमकर अवैध शराब की विक्री हुई-आंचलिक ख़बरें-अजय पांडेय

Aanchalik Khabre
2 Min Read
logo

देश मे कोरोना जैसे महामारी के पैर पसारते देख प्रदेश सरकार ने शराब दुकान बंद करने का निर्णय लिया। लेकिन इस शराब बंदी के दौर में जिले में जमकर अवैध शराब की विक्री हुई, चर्चा तो यहां तक है कि शराब के तस्करों ने दोगुने दाम लेकर घर-घर तक शराब की पैकारी की। हालांकि पुलिस द्वारा शराब को लेकर कई बड़ी कार्यवाहियां भी की लेकिन फिर भी कई तस्कर पुलिस की गिरफ्त से दूर रहे और लॉक डाउन का भरपूर फायदा उठाकर जमकर शराब बेची और नोट छापे। ऐसे लॉक डाउन में नवानगर थाना भी लगातार सुर्खियों में रहा क्योंकि लम्बे समय से खुले आम महुआ मोड़ पर अवैध तरीके से शराब पिलाने वाला तस्कर बहुुुत सक्रिय नजर आया और घर में रखकर बेधड़क शराब बेचा। आश्चर्य की बात तो यह है कि महुआ मोड़ पर चल रहेे इस अघोषित मयखाने की जानकारी पुलिस अमलेे को भी है फिर भी न जाने क्यों शराब तस्कर शाह पर कार्यवाही करने में पुलिस कन्नी काट रही है। इतना ही नही उक्त शराब तस्कर के बारे मेंं पूरी जानकारी थाना प्रभारी को भी दी गई लेकिन परिणाम कुछ भी निकल कर सामने नहीं आया। अब देखना यह होगा कि पुलिस ऐसे शराब तस्कर पर कब तक शिकंजा कसती है..? या फिर यह खुलेआम पुलिस को चुनौती देता हुआ ऐसे ही धड़ल्ले से शराब की विक्री करता रहेगा।

Share This Article
Leave a Comment