युवक ने पंखे से फांसी लगाकर की आत्महत्या,पुलिस ने शव पीएम के लिए भेजा-आंचलिक ख़बरें-रामकिशोर गंगवार/इमरान खां

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2020 05 09 at 12.22.47 PM

 

टूडे इवेंट्स न्यूज ।। 08 मई 20 ।। रामकिशोर गंगवार/इमरान खां ।।

मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर।
युवक ने डिप्रेशन में फांसी लगाकर की जीवनलीला समाप्त। घर में ही मौका पाकर लगाई फांसी परिजन आनन फानन में अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मीरानपुर कटरा घासमंडी स्थित नदीम मेडिकल स्टोर स्वामी नदीम खां पुत्र हमीदुल्ला खां उम्र लगभग 30 ने किसी बात को लेकर पंखे के कुंडे में रस्सी डालकर आत्महत्या कर ली| बताया जाता है कि म्रतक डिप्रेशन का शिकार था और बीते दिवस पत्नी मोहल्ले में ही कुछ दूर स्थित अपने मायके गयी हुई थी| आज सुबह नदीम घर में अकेला था| इस दौरान वह छत के पंखे से फांसी का फंदा लगाकर लटक गया| जब पड़ोस के घर में भाई ने नाश्ते के लिए नदीम को बुलाया और काफी देर तक आवाज लगने पर भी दरवाजा न खुलने पर उसने छत से जाकर देखा तो नदीम पंखे से लटक हुआ था| आनन फानन में परिजन उसे उतारकर अस्पताल ले गये| जहां चिकित्सकों ने उसे देखकर म्रत घोषित कर दिया| नदीम की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया|

Share This Article
Leave a Comment