झुंझुनूं में तबलीगी जमात के 37 लोग क्वारंटाइन में-आंचलिक ख़बरें-प्रदीप गढ़वाल

News Desk
By News Desk
2 Min Read
corona

सभी दिल्ली निजामुद्दीन स्थित मरकज जमात से लौटे थे। अन्य लोगों की भी प्रशासन कर रहा तलाश

झुंझुनू । जिले में चिन्हित हुए तबलीगी जमात के 37 लोगों को क्वारंटाइन फैसिलिटी में रखा गया है। जिले में कुल 37 लोगों के बारे में सूचना प्राप्त हुई थी। झुंझुनू सीएमएचओ प्रताप सिंह दुतङ ने बताया कि झुंझुनू जिले में क्वारंटाइन फैसिलिटी में आईसोलेट करके रखा गया है।नमूने लेकर जांच के लिए भिजवाए जायेंगे। चिकित्सा विभाग की टीम डोर टू डोर सर्वे करने में लगी है।

निजामुद्दीन मरकज तबलीगी जमात से आने की सूचना पर उदयपुरवाटी प्रशासन की परेड-

उदयपुरवाटी कस्बे में प्रशासन को निजामुद्दीन मरकज से कस्बे में कुछ लोगों से आने की खबर लगने पर बीसीएमओ डॉक्टर भगवान सिंह मीणा व मुरारी छिपा की टीम, पुलिस थानाधिकारी भगवान सहाय मीणा व पुलिस के जवान कस्बे में सात बत्ती के निकट स्थित बनी मोहल्ले में पहुंचें।
थाना अधिकारी भगवान सहाय मीणा ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ की। पूछताछ में लोगों ने बताया कि कुछ दिनों से हम सीकर ही डटे हुए थे तथा निजामुद्दीन मरकज से हम लोग नहीं आए हैं । इनमें सीकर से चार लोग 30 मार्च को उदयपुरवाटी पहुंचे । एक व्यक्ति 31 मार्च को उदयपुरवाटी पहुंचा।
सूचना मिलने मौके पर पहुंची सीएचएमओ टीम के प्रभारी भगवान सिंह मीणा ने संदिग्ध लोगों को जांच के लिए एंबुलेंस के जरिए झुंझुनू भेजा गया।

इनका कहना है-
प्रशासन को मरकज से आने की सूचना पर 5 लोगों को झुंझुनू जांच के लिए भेज दिया गया है तथा जांच आने के बाद ही पता चलेगा।
बीसीएमओ भगवान सिंह मीणा

Share This Article
Leave a Comment