खुदागंज-सचिव और प्रधान कि मिली भगत से ग्राम सड़क योजना में हो रही धांधली,शासन के निर्देशों की उड़ाई जा रही धज्जियां-आंचलिक ख़बरें-इमरान खान

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2019 08 03 at 5.45.09 PM

खुदागंज/शाहजहांपुर/ब्लाक खुदागंज में सचिव और ग्राम प्रधान दोनों की संठ गांठ से मानक के विपरीत हो रहा सड़क निर्माण।किस तरह शासन के आदेशों की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जनपद की ब्लाक खुदागंज की ग्राम पंचायत नौसना के गांव कमलेश गंगवार प्रधानपति महेंद्र पाल गंगवार ने गांव की मेन सड़क पर इंटरलॉक का कार्य करवाना शुरू कर दिया। सूत्रों के मुताबिक ग्राम प्रधान पति महेंद्र पाल गंगवार ने पुराना खड़नजा निकालकर अपने घर ले गए।और सड़क नर्माण के लिए पहले रोड़ा डलवाकर उसकी कुटाई कराने के बाद ऊपर से मिट्टी डलवा दी।और बाद में इंटरलॉक ईट डलवा रहे है।
जबकि शासन के आदेश के मुताबिक रोड़े के ऊपर वालू रेत पड़ना चाहिए था।
क्या इसी तरह पूरा हो पाएगा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सड़क योजना का सपना।ग्रामीणों के मुताबिक सचिव और ग्राम प्रधान एक मोटी रकम के चक्कर में किस तरह खुलेआम उड़ा रहे शासन के आदेशों की धज्जियां।

Share This Article
Leave a Comment