झुंझुनू में अब सिर्फ दो केस पॉजिटिव शेष-आंचलिक ख़बरें-प्रदीप गढ़वाल

News Desk
2 Min Read
corona

पांच हजार से अधिक जांच करने वाला प्रदेश का पांचवा जिला बना

झुंझुनू।जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर निरन्तर शुभ संकेत ही मिल रहे एक तरफ जहां हर रोज पॉजिटिव रोगी नेगेटिव होकर स्वस्थ हो रहे हैं।वहीं पिछले सात दिनों से कोई नया रोगी भी सामने नहीं आया है।जिसकी बदौलत जिला तेजी से कोरोना मुक्ति की राह पर आगे बढ़ रहा है।अब जिले में 42 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 40 की रिपोर्ट नेगेटिव आने से जिला कोरोना से मुक्ति की कगार पर है।राजकीय भगवानदास खेतान अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ शुभकरण सिंह कालेर ने बताया कि रविवार को खेतान अस्पताल में इलाज ले रहे एक और मरीज की कन्फर्म रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें जेजेटी क्वॉरेंटाइन सेन्टर पर भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि जिले में अब सैम्पल की संख्या पांच हजार से अधिक हो गई है जिला प्रदेश में जयपुर,भीलवाड़ा,जोधपुर और कोटा के बाद सर्वाधिक कोरोना जांच करने वाला जिला है।रविवार तक कुल 5027 सैम्पल हुए हैं जिसमे 4848 नेगेटिव 42 पॉजिटिव, 40 रिकवर और 137 की रिपोर्ट आनी शेष है।
पीएमओ डॉ शुभकरण कालेर ने बताया कि रविवार को एक ओर कोरोना पॉजिटिव मरीज की कन्फर्म नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद जिले के सिर्फ दो मरीज बचे है जो कोरोना पॉजिटिव है।इनका इलाज राजकीय भगवानदास खेतान अस्पताल में किया जा रहा है।इनकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आने की उम्मीद है।

सीएमएचओ डॉ दुतड़ ने बताया कि जिले के चिड़ावा कस्बे का जो फरीदाबाद में पॉजिटिव मिला है। जो चिड़ावा आकर भी गया है इस जानकारी के बाद युवक के परिजनों को श्रीधर यूनिवर्सिटी में क्वारनटिन कर दिया गया है साथ ही कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कर सेम्पलिंग की जा रही हैं।

Share This Article
Leave a Comment