सीएम आगमन पर काशीपुर के हाथ खाली-आँचलिक ख़बरें-आसिफ अली

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 76

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अपने ग्रह जनपद ऊधम सिंह नगर में दो दिवसीय दौरे पर जहां लोगों को बड़ी सौगात की आस थी तो वहीं काशीपुर की जनता की उम्मीद भी जागी थी कि काशीपुर में जलभराव से निजात और ओवर ब्रिज के रुके काम को गति मिल जाएगी लेकिन एक बार फिर काशीपुर के हाथ खाली रहे।

आपको बता दें कि काशीपुर विधानभा में पिछले चार बार से बीजेपी के विधायक हरभजन सिंह चीमा का कब्जा चला आ रहा है वही विकास से पूरी तरह से पिछड़ चुके काशीपुर के लोगो को सीएम धामी के ग्रह जनपद आगमन से यह उम्मीद जगी थी कि काशीपुर को कुछ सौगात मिलेगी लेकिन सीएम धामी जहां किच्छा और रूद्रपुर को कई बड़ी घोषणाएं कर सौगात दे गए वहीं काशीपुर की जनता को एकबार फिर निराशा हाथ लगी है।

नगर क्षेत्र के कांग्रेस और बीएसपी के महानगर अध्यक्षों ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी की उलटी गिनती शुरू हो गई है 2022 में जनता बीजेपी को पछाड़ देगी ।

 

Share This Article
Leave a Comment