मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अपने ग्रह जनपद ऊधम सिंह नगर में दो दिवसीय दौरे पर जहां लोगों को बड़ी सौगात की आस थी तो वहीं काशीपुर की जनता की उम्मीद भी जागी थी कि काशीपुर में जलभराव से निजात और ओवर ब्रिज के रुके काम को गति मिल जाएगी लेकिन एक बार फिर काशीपुर के हाथ खाली रहे।
आपको बता दें कि काशीपुर विधानभा में पिछले चार बार से बीजेपी के विधायक हरभजन सिंह चीमा का कब्जा चला आ रहा है वही विकास से पूरी तरह से पिछड़ चुके काशीपुर के लोगो को सीएम धामी के ग्रह जनपद आगमन से यह उम्मीद जगी थी कि काशीपुर को कुछ सौगात मिलेगी लेकिन सीएम धामी जहां किच्छा और रूद्रपुर को कई बड़ी घोषणाएं कर सौगात दे गए वहीं काशीपुर की जनता को एकबार फिर निराशा हाथ लगी है।
नगर क्षेत्र के कांग्रेस और बीएसपी के महानगर अध्यक्षों ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी की उलटी गिनती शुरू हो गई है 2022 में जनता बीजेपी को पछाड़ देगी ।