दरअसल शोएब और जाहिद ग्राम लाई खेड़ा निवासी अपने किसी कार्य से जा रहे थे कि अचानक एक ट्रैक्टर ट्राली पलटने पर उसके नीचे आ गए । जिससे दोनों ही युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। परिवार वालों को मौत की खबर मिलते ही दोनों ही परिवारों में कोहराम मच गया। दोनों युवक अविवाहित 18 से 20 साल के हैं.बताया जा रहा है कि जिस रास्ते से ट्रैक्टर ट्राली निकल रहा था वह रास्ता काफी खस्ताहाल है जिसकी वजह से ट्रैक्टर ट्राली पलट गई और दो युवकों की जान चली गई फिलहाल पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बरेली के फतेहगंज में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दो युवकों की दर्दनाक मौत-आंचलिक ख़बरें-मोअज्जम हुसैन जाफरी
