झुंझुनू।गुढ़ागौड़जी के गढ़ला कलां गांव के 40 वर्षीय एक व्यक्ति ने घर पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।पुलिस के अनुसार मृतक कजोड़ पुत्र जमनाराम जाट घर पर अकेला ही रहता था। मृतक के पिता जमनाराम ने रिपोर्ट दी कि उसके पुत्र कजोड़ ने सोमवार रात उसने कमरे में पंखे के कुंदे में तार डालकर आत्महत्या कर ली।कजोड़ नशे का आदी था एवं मृतक की पत्नी अपने बच्चों सहित कई सालों से पीहर ही रह रही थी।मृतक का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।