बेगूसराय में एक बार फिर बिजली की लापरवाही से छात्र की जान देकर चुकानी पड़ी। घटना नयागांव थाना क्षेत्र के महेंद्रपुर गांव की है। मृतक की पहचान नयागांव थाना क्षेत्र के महेंद्र पुर निवासी परमानंद सिंह के पुत्र श्याम कुमार के रूप में की गई है। बताया जाता है कि अपने घर से निकल कर अपने दोस्त से मिलने के लिए जा रहा था उसी दरमियान रास्ते में बिजली के तार टूटा हुआ था उसी में सट गया जिससे इसकी मौत हो गई। मौत के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है।
बिजली विभाग की लापरवाही से हुई छात्र की मौत-
