आंवला तहसील में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है चोरों के आतंक से ग्रामीण परेशान है आंवला के एक गांव में चोरों ने घर में घुसकर के किवाड़ का ताला तोड़कर नगदी समेत लाखों की चोरी कर ली चोरी की सूचना का घर वालों को लगी तो उनके होश उड़ गए और क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी घर वालों ने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पुलिस ने पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया.
आंवला तहसील के गांव दिगोई कि कृष्णा पत्नी देवेंद्र सिंह ने बताया कि उसका पति शुक्रवार रात्रि में खेतों में सिंचाई करने के लिए गया था तभी उसी समय बह रात अपने दूसरे मकान में बच्चों के साथ सो रही थी रात्रि में किसी समय अज्ञात चोरों ने उसके दूसरे मकान के किबाड का ताला तोड़कर घर में रखे संदूक से लाखो की चोरी कर ली दो दिन पहले अपनी ससुराल से अपने मायके आई उसकी लड़की रिता का सामान चुरा ले गए चोर और उसकी शादी शुदा लड़की का सामान गले की चेन ,जेबरी, दो अंगूठी, 1600 रूपया निकाल लिए ,और उसके घर से 17 हजार रूपया समेत करीब एक लाख का समान अज्ञात चोर चुरा कर ले गए घटना की सूचना सुबह लगी जब 4:00 बजे उसका पति खेतो से सिचाई करके घर आया तो उसने देखा दुसरे मकान कि किबाड का ताला टुटा हुआ था और संदूक में रखा सभी सामान जमीन पर बिखरा पड़ा हुआ था संदूक और किबाड का ताला टूटा हुआ था घटना की जानकारी हुई तो तुरंत 112 नबंर पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया.