बकरी पालन योजना के अंतर्गत 45000 रुपए की योजना का शुभारंभ- चीफ शम्स उददीन 

News Desk
1 Min Read
bakri palan project report loan or anudan

 

बदायूं । मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ0 अरुण कुमार जादौन ने अवगत कराया है कि पशुपालन विभाग में बकरी पालन योजना के अंतर्गत 45000 रुपए की योजना का शुभारंभ हुआ है। इसके अंतर्गत लाभार्थी को 10 प्रतिशत स्वयं के अंश के रूप में बैंक में अपने खाते में जमा करना होगा। 4500 रुपए बैंक के खाते में जमा कर यह शपथ पत्र भी देना होगा कि मैं इस योजना को कम से कम 3 साल तक चलाउंगा। अब शेष धनराशि 40500 रुपए लाभार्थी के खाते में विभाग द्वारा जमा किए जाएंगे पूरी धनराशि से लाभार्थी 10 बकरी एक बकरा क्रय कर सकेंगे साथ ही उनका बीमा भी कराया जाएगा।
इस योजना के लिए गरीबी की रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले बीपीएल कार्ड धारक, विधवा महिलाएं, निर्धन दुर्बल निर्बल व्यक्ति जो बकरी पालन में रुचि रखते हैं पात्र होंगे, लाभार्थियों का चयन मुख्य विकास अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया जाएगा। आवेदन पत्र का प्रारूप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। आवेदनकर्ता 10 दिसंबर तक आवेदन प्रत्येक दशा में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में प्रेषित कर सकते हैं।

Share This Article
Leave a Comment