पन्ना जिले के गुनौर जनपद उपाध्यक्ष का चुनाव रदद् करने का मामला, हाईकोर्ट ने पन्ना कलेक्टर को लगाई कड़ी फटकार. सुनवाई के मौका दिए बिना कलेक्टर ने रदद् किया निर्वाचन, पॉलिटिकल एजेंट की तरह काम कर रहे पन्ना कलेक्टर, हाई कोर्ट ने पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा को याचिका में पक्षकार बनाने के दिए आदेश, 27 जुलाई को 1 वोट से चुनाव जीते थे, कांग्रेस समर्थित परमानन्द शर्मा, कलेक्टर ने 1 वोट रदद् कर पर्ची से भाजपा समर्थित रामशिरोमणि को घोषित किया था विजयी।