गीत-ग़ज़ल’ तथा ‘क्रिकेट प्रतियोगिता’ कार्यक्रम का आयोजन-आंचलिक ख़बरें-महताब आलम

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 28 at 2.48.54 PM 1

 

एम0ए0एच0 इण्टर कॉलेज ग़ाज़ीपुर में चल रहे ग्रीष्मकालीन शिविर 2022 के चौथे दिन अर्थात आज दिनाँक 28.05.2022 दिन शनिवार को ‘गीत-ग़ज़ल’ तथा ‘क्रिकेट प्रतियोगिता’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एम0ए0एच0 इण्टर कॉलेज के प्रबंधक जनाब हाजी मु0 वारिस हसन खांन ने फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि का स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मु0 खालिद अमीर व शिक्षकों ने गुलपोशी करके तथा अजय कुमार बिन्द व ज़ैदुल हक़ ने स्वागत गीत पेश करके किया।

मुख्य अतिथि जनाब हाजी मु0 वारिस हसन खां साहब ने अपने वक्तव्य में कहा कि बWhatsApp Image 2022 05 28 at 2.48.54 PMच्चों के अन्दर छिपी प्रतिभाओं को निखारने के लिए इस तरह के कार्यक्रम की बहुत ही बड़ी भूमिका होती है। उन्होंने होनहार छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन को देखकर कहा कि यह हमारे कर्मठ प्रधानाचार्य, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं के परिवार व पारिवारिक संस्कार का प्रतिफल है।
स्पर्धा में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने अपने आवाज़ से सभी श्रोताओं का मन मोह लिया। प्रतिभागियों में प्रियांशी मौर्या ने प्रथम, अजय कुमार बिन्द ने द्वितीय, लायबा नाज़ ने तृतीय तथा राज़ीक हसन, आलोक कुमार व सोनम यादव ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का समापन करते हुए कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री मु0 ख़ालिद अमीर ने कहा कि गीत, ग़ज़ल, खेल आदि से बच्चों की प्रतिभाओं में निखार आता है जिसके प्रदर्शन से उनकी प्रसिद्धि राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुँच सकती है।
इस कार्यक्रम के दौरान आकाश कुमार सिंह, मनोज कुमार, शम्स तबरेज़ खां, सुनील कुमार प्रजापति, इश्तियाक हुसैन, शहाब शमीम, महताब खां, आरिफ़ खां, मुर्शीद अली खां, इस्माइल वारसी, आनंद कुमार बिन्द, विनोद सिंह यादव, अमरजीत कुमार बिन्द, शीराज़ हैदर, ज़ीशान हैदर, आसिफ़ इक़बाल फ़ारूक़ी आदि लोग मौजूद थे।
कार्यक्रम के निर्णायक तस्नीम फ़ारूक़ी, शाहजहां खां व अमज़द अली खां थे तथा संचालन कॉलेज के उर्दू शिक्षक डॉ0 लईक अहमद सिद्दीकी ने किया।

भवदीय:
मु0 खालिद अमीर
प्रधानाचार्य
एम0ए0एच0 इण्टर कॉलेज, ग़ाज़ीपुर।

Share This Article
Leave a Comment