झुंझुनू-गंदे,बदबूदार पानी पीने को मजबूर वार्डवासी; सौंपा ज्ञापन-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2019 12 10 at 7.56.18 PM

झुंझुनू। नगर परिषद झुंझुनू के वार्ड नंबर 22 के नवनिर्वाचित पार्षद अशोक प्रजापति के नेतृत्व में वार्डवासियों ने सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपा गया। वार्ड पार्षद अशोक प्रजापति के अनुसार वार्ड नंबर 22 में पिछले 2 माह से नलों में आ रहा बदबूदार गंदा पानी जिसकी वजह से वार्ड में बच्चों में उल्टी,दस्त जैसी बीमारियों ने पांव पसार रखें है।वहीं वार्डवासी गंदा पानी पीने को मजबूर हो रहे हैं। एक तरफ प्रशासन स्वछता अभियान के तहत विभिन्न आयोजन कर रही है वहीं वार्ड नंबर 22 के भर्ती दफ्तर के पास बदबूदार गंदा पानी सप्लाई होने से अनेक बीमारियों ने वार्ड वासियों को घेर रखा है,इस बाबत आज मंगलवार को सहायक अभियंता को ज्ञापन देकर मांग की गई कि शीघ्र ही इस समस्या का निदान किया जाए।पार्षद अशोक प्रजापति ने बताया कि प्रशासन को बार-बार लिखित में देने के बावजूद भी समस्या का कोई निराकरण नहीं हो रहा है।आज वार्ड वासियों ने इकट्ठा होकर सहायक अभियंता को इस बाबत ज्ञापन सौंपा है।

Share This Article
Leave a Comment