आज दिनांक 20 जून 2021 को वार्ड नंबर 6 खटीमा गोटिया मुस्लिम बहुमूल्य क्षेत्र के सफी प्राइमरी स्कूल मे वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन किया गया. कोविड-नोडल प्रभारी डॉक्टर बी पी सिंह तथा वार्ड नंबर 6 सभासद शाहीन सुल्ताना एवं पूर्व सभासद राशिद अंसारी द्वारा संयुक्त रुप से कोरोना वैक्सीन इंजेक्शन का केंद्र स्थापित किया गया.
जिसमें सभासद शाहीन सुल्ताना ने फीता काटकर केंद्र का शुभारंभ किया. कोरोना महामारी को देखते हुए मुस्लिम समुदाय भी टीकाकरण कराने के लिए उमड़ पड़ा है. साथ ही वार्ड नंबर 6 के सभी नागरिक बारी बारी से टीकाकरण करा कर अपने आप को अच्छा महसूस कर रहे हैं.
कुछ का कहना है की टीकाकरण सभी को कराना चाहिए जो भय फैला रखा है इससे हमें बचना चाहिए किसी की बात ना मानते हुए अपने स्वास्थ् को देखना चाहिए और टीका लगाना चाहिए.
केंद्र मे अब तक लगभग 200 टीकाकरण हो चुके हैं.
इस मौके पर सहयोगी बन्ने मियॉ , अफजाल अहमद , नईम अंसारी, मनोहर सिंह, हाजी सद्दीक, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि मेहंदी हसन, स्वास्थ्य टीम ए एन एम बीना जोशी, आशा फैसलिटेर नमिता बोरा
विमला जोशी, मीना देवी, अनीता बिष्ट, रेनू सिंह , पूनम सिंह , हिना, आंगनवाड़ी कार्यकर्ती शमा जहा, नेहा माजदा, सायमा, रूबी नाज आदि मौजूद थे.