जिला बरेली मंडल की सबसे बड़ी ग्राम सभा मोहनपुर में चोरों का आतंक
बताते चलें यहां के शमशान हो या कब्रिस्तान उनकी दीवारों में लगी लोहे की सरिया सीमेंट की दीवार तोड़कर चोर निकालकर ले जाते हैं हमारे संवाददाता ने इस संबंध में स्थानीय लोगों से बात की तो पता चला के क्षेत्र में भुखमरी और नशाखोरी अपने चरम पर है असल में नशे की लत नौजवानों को उनको चोरी जैसे अपराध की तरफ ले जा रही है नई नस्ल में नशे की लत नौजवानों की सेहत के साथ-साथ जिंदगी में भी खराब कर रही है नशेड़ीयो ने नल से लेकर पानी का लोटा भी नहीं छोड़ा इस तरफ जल्द ही कोई कदम नहीं उठाया गया तो मूल का एक बड़ा तबका इसकी जद में आ सकता है.