सांसद खेल महोत्सव का समापन समारोह आयोजित-आंचलिक ख़बरें-महबूब अली

Aanchalik Khabre
5 Min Read
maxresdefault 8

1. केंद्रीय गृह एवं खेल राज्यमंत्री निसिथ प्रमाणिक पन्ना के ऐतिहासिक नजरबाँग , छत्रसाल स्टेडियम पहुंच कर सांसद ट्राफी खेल महोत्सव के समापन अवसर पर पहुंचे पन्ना।

2. केंद्रीय खेल राज्य मंत्री ने कहां पन्ना में बनेगी खेल एकेडमी पन्ना जिले एंव बुंदेलखंड के बच्चों को प्रशिक्षण देकर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अवसर दिया जाएगा जिस्से युवा खिलाड़ी अपने गाँव, जिले, प्रदेश सहित देश का नाम रोशन करेंगे ।

3. केन्द्रीय खेल राज्य मंत्री ने कहा पन्ना जिले वा बुंदेलखंड के बच्चों में खेल की सुनामी दिखी।

4. पन्ना मे खेल अकेडमी खोलने कि घोषणा की । अगर जरूरत पड़ी तो हर खेलों के कोच एवं स्टेडियम के लिए पर्याप्त राशि मुहैया कराई जाएगी।

 

पन्ना जिला मुख्यालय में 28 मार्च से 2 अप्रैल तक चलने वाले सांसद खेल महोत्सव का समापन समारोह, पन्ना के स्थानीय छत्रशाल ग्राउंड में किया गया. इस मौके पर केंद्रीय गृह एवं खेल राज्यमंत्री निसिथ प्रमाणिक , बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा , एवं कैबिनेट मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह , और जिले के प्रभारी मंत्री रामकिशोर कावरे , पहुंचे इस मौके पर उन्होंने मलखम जैसी प्रतियोगिताओं को देखा और आश्चर्यचकित रह गए इस मौके पर 128 से अधिक टीमों ने हिस्सा लिया और खजुराहो संसदीय क्षेत्र के 1200 से अधिक बच्चों ने भाग लिया।

पन्ना पहुंचे केंद्रीय गृह एवं खेल राज्यमंत्री ने कहा कि, बुंदेलखंड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. आज मुझे ऐसा देखकर लग रहा है कि, अब आने वाले समय में खेल की सुनामी आने वाली है । उन्होंने पन्ना में खेल एकेडमी भी खोले जाने को कहा, और कहा कि, जरूरत पड़ी तो यहां के स्टेडियम के लिए पैसा भी मुहैया कराया जाएगा. और बच्चों को खेल के प्रति रुझान बढ़े इसलिए बच्चों के लिए हर खेल के कोच भी पन्ना में उपलब्ध कराए जाएंगे।

 

हालांकि इस मौके पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और खजुराहो सांसद बीड़ी शर्मा ने, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे, प्रतिभागी बच्चों के प्रति खेल को बढ़ावा देने के लिए तमाम प्रकार की योजनाओं का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अब देश पीछे नहीं है, और हमारे यहां के ग्रामीण अंचलो मे अनेकों प्रकार की खेल प्रतिभाऐं छिपी है. विधायक कप खेल मे भी हजारों बच्चों ने अपने जौहर दिखाये है । और सांसद खेल प्रतियोगिता मे ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी क्षेत्रों के हजारों बच्चों ने अपनी खेल प्रतिभा से दर्शकों का मन मोह लिया है। पन्ना मे खेल ऐकेडमी खोली जायेगी यहाँ के बच्चे राज्य स्तर , और राष्ट्रीय स्तर , पर और विदेशों , में जाकर भारत का परचम लहरायेगें जबकि अनेकों खिलाड़ियों ने अभी करके दिखाया भी है । और यह सब हुआ है, मोदी सरकार के बदौलत कार्यक्रम के अंत में बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले युवाओं को ट्राफी एवं 51 हजार रुपये नगद राशि भी सांसद द्वारा प्रदान की गई।

इस सांसद कप के समापन अवसर पर खजुराहो संसदीय क्षेत्र के 8 विधानसभा क्षेत्रों से लगभग 1200 खिलाड़ियों ने, पन्ना के छत्रसाल स्टेडियम में अपने जौहर दिखाये है । पन्ना , कटनी, छतरपुर, के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है । विजेता को 51 हजार रुपए की राशि और उप विजेता टीम को 21 हजार रुपए की कि राशि दी गई है । जो खेल हुऐ फुटबॉल, पुरुष,महिला, बालीवाल, खोखो, बास्केटबॉल, गोलाफेंक, भाला फेंक, और ऐथलेटिक्स खेल, रस्सी खेच, कबड्डी, इत्यादि खेल खेले गये । जिसमे महिलाओं ने जादा तर बाजी मारी है । इस तरह के खेल लगातार होते रहेगे ।
इस समापन को देखने लगभग 10हजार कि संख्या में दर्शक पहुंचे थे. वही भाजपा के आठों विधानसभा क्षेत्र के विधायक पूर्व विधायक, और जिला अध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष, सहित सैकड़ों की संख्या में महिला पदाधिकारी, मौजूद रहे । सांसद ने कहा कि, यह खेलों का महा कुम्भ कि तरह रहा मुझे खुशी है कि, खेल प्रशिक्षको, के सहयोग से पार्टी के जिम्मेदार लोगों ने इतने बड़े खेल आयोजन को सफल बनाया।आप सभी बधाई के पात्र है आगे भी आप सभी का सहयोग मिलेगा ।

Share This Article
Leave a Comment