कोटर तहसील कार्यालय में नायब तहसीलदार प्रदीप तिवारी द्वारा स्थानीय पत्रकार आशीष त्रिपाठी के साथ की गई मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आशीष त्रिपाठी को न्याय दिलाए जाने की मांग को लेकर बुधवार को सतना जिले के सभी पत्रकार एकजुट होकर एसपी कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह को ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच कर कराए जाने की मांग की है। बता दें की पीड़ित आशीष त्रिपाठी के साथ नायब तहसीलदार द्वारा की गई मारपीट की घटना में गंभीर चोटे आई है। लेकिन कोटर थाना पुलिस द्वारा पीड़ित की एमएलसी नही करवाई गई है। वहीं नायब तहसीलदार द्वारा पीड़ित का मोबाइल फोन भी रख लिया गया है। ज्ञापन सौंपने के दौरान पत्रकारों ने एसपी से कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान पत्रकार हामिद खान, राहुल रैकवार, राकेश श्रीवास्तव, विजय गुप्ता, मनीष सिंह, आरिश अहमद, जयदेव विश्वकर्मा, राहुल नामदेव, शिवेद्र पाठक, ओमप्रकाश शुक्ला, नरेंद्र पांडेय
सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।