राज्यपाल मंगु भाई पटेल ने विद्यार्थियों से किया संवाद-आँचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
3 Min Read
sddefault 209

 

राज्यपाल मंगु भाई पटेल ने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में विद्यार्थियों से किया संवाद

बच्चों से संवाद करते हुए बेहतर शिक्षण प्राप्त करने की बात कही
म.प्र. के राज्यपाल मंगुभाई पटेल तीन दिवसीय झाबुआ-अलीराजपुर दौरे के अंतिम दिवस आज एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पेटलावट में आयोजित विद्यार्थी संवाद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। राज्यपाल पटेल का विद्यालय आगमन पर गणमान्यजन एवं स्कूली विद्यार्थियों ने परम्परागत रूप से स्वागत किया। विद्यालय परिसर का अवलोकन करते हुए उन्होंने प्रयोग शाला का निरीक्षण करते हुए यहां बच्चों से चर्चा की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा का पूजन, दीप प्रज्जवलन एवं पुष्पमाला अर्पित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने स्कूली बच्चों से मन लगाकर पढाई करने का मंत्र देते हुए कहा यहां कडी मेहनत करते हुए बच्चें अच्छी तरह से पढाई करें और आगे बढे। उन्होंने बच्चों से संवाद करते हुए राष्ट्रपिता, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के नाम उनके जीवन संबंधित जानकारी पूछी। बच्चों ने भी पूरे उत्साह से संवाद करते हुए जानकारी दी। उन्होंने बेटी पढाओ बेटी को आगे बढाओं का संदेश देते हुए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने एकलव्य विद्यालय खोले जाने के मूल उद्देश्य को अवगत कराते हुए सभी उक्त विद्यालय के माध्यम से बेहतर शिक्षण प्राप्त करने की बात कही। उन्होंने राष्टपिता महात्मा गांधी के प्रिय भजन वैष्णवजन तो तैने कहिये ये पिर पराई जाने रे के भावार्थ से बच्चों को उसके महत्व की जानकारी देने की बात कही। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के संदेश के मूलमंत्र को आत्मसात करते हुए लक्ष्य प्राप्त होने तक लगातार आगे बढने की बात कही। उन्होंने कच्छ गुजरात के एक संस्मरण को सुनाते हुए पर्यावरण संरक्षण के महत्व को बताया। उन्होंने बच्चों से बडे ही सहज ढंग से संवाद करते हुए उन्हें शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में सांसद गुमानसिंह डामोर, पूर्व विधायक निर्मला भूरिया, कलेक्टर सोमश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, एसडीएम पेटलावद शिशिर गेमावत सहित अन्य गणमान्यजन, अधिकारीगण स्कूली स्टॉफ एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे। कार्यक्र्रम में हितग्राहियों का वनाधिकार पत्र, लाडली लक्ष्मी प्रमाण पत्र, महिला स्वयं सहायता समूहों को हितलाभ वितरण, मुख्यमंत्री पथ विक्रेता हितग्राहियों को हितलाभ, स्टेट इंडियन कराते चेम्पियनशीप कुमारी पूजा वाखला एवं कुमारी लता भाबर को मेडल एवं पुस्तक का वितरण करते हुए सम्मानित किया। उन्होंने स्कूली विद्यार्थियों से संवाद किया। उक्त कार्यक्रम के पश्चात स्कूली बच्चों के छात्रावास परिसर का निरीक्षण करते हुए यहां छात्रावास परिसर में पौधारोपण किया। महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल को छात्रावास परिसर में गार्ड ऑफ आनर दिया गया।

Share This Article
Leave a Comment