बाहर से आये मजदूरों को नही मिल रही है कोई भी सरकारी सुविधा-आंचलिक ख़बरें-आंचलिक ख़बरें-परवेज आलम

News Desk
2 Min Read
logo

— कोरोना वायरस को लेकर जहाँ पूरे देश मे लॉक डाउन है।वही मुज़फ़्फ़रपुर जिला के कांटी प्रखंड अंतर्गत हरचंदा पंचायत के उर्दू स्कूल में आइसोलेशन, सेंटर बनाया गया ताकि दिल्ली से पैदल चल कर जो मजदूर आये है उनको रखा जाए। कई मजदूरों को उर्दू स्कूल में रखा गया है। अभी तक कोई सुविधा भी उपलब्ध नहीं कराया गया ना कोई सरकार द्वारा किसी भी प्रकार का सुविधा दिया जा रहा है।डॉक्टर वहां मरीज को देखने के लिए अभी तक नही आये है।मजदूरों का कहना है कि कहते हैं सर सर 5 दिन हो गए है ना यहां कोई खाने पीने का तथा ना पीने का पानी की सुविध मिल रहा है। सरकार एवम पंचायत के द्वारा उन मजदूरों को किसी भी प्रकार का को सुविध नही दिया जा रहा है।मोहम्मद अफजल पिता मोहम्मद अख्तर परवेज आलम मोहम्मद अहमद मोहम्मद हलीम पिता मोहम्मद राजा मोहम्मद असगर नौशाद जलील सदीक यह सब हरचंदा ही पंचायत के रहने वाला है
देश अभी क्रोना महामारी से लड़ाई लड़ रहा है ।केंद्र एवम राज्य सरकार के द्वारा बाहर से आये अपने पंचायत में लोगो को सारी सुबिधा दे रही है पर इन मजदूरों को इतने आये हो गए पर कोई सुविधा नही मिल पाया है।

Share This Article
Leave a Comment