सिंगरौली-पत्रकारों ने घुम रहे फर्जी प्रेस लिखें वाहन को सरई पुलिस को किया हवाले, पत्रकारों का मेहनत पुलिस कर दिया नकारे-आंचलिक खबरें-अजय शर्मा अजय पांडे

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2019 11 28 at 4.15.57 PM

सिंगरौली जिले में घूम रहे बेखौफ फर्जी पत्रकार जिसे प्रशासन कर रही नजरअंदाज ऐसा ही मामला आज दिनांक को दोपहर लगभग बारह बजे मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के अन्तर्गत सरई थाने से पांच सौ मीटर दूर स्थानीय पत्रकारों ने घुम रहे फर्जी प्रेस वाहन में लिखाकर एक पत्रकार को पकड़ कर सरई पुलिस को हवाले किया था जिसमें पुलिस ने उस फर्जी पत्रकार के ऊपर कार्यवाही ना करते हुए मामूली जुर्माना मोटरसाइकिल पर लगा कर छोड़ दिया है जिसमें शायद पुलिस को पता नहीं की इसी प्रकार के फर्जी पत्रकार के द्वारा गांव या शहरों में भ्रष्टाचार कर कालाधान इकठ्ठा कर रहे हैं और इसी प्रकार के कारनामे से हम जैसे पत्रकारों पर जनता का विश्वास टूटे जा रहा है। फिर भी पुलिस इस फर्जी पत्रकार पर कार्यवाही ना करके मोटरसाइकिल पर छोटा जुर्माना कर अपनी पल्ला झाड़ लिया है जो नियम विरुद्ध के दायरे में आता है।

अब देखने की बारी है पुलिस प्रशासन किस प्रकार बेखौफ घूम रहे फर्जी पत्रकारों के खिलाफ क्या कार्यवाही करते हैं

Share This Article
Leave a Comment