झुंझुनू।अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) झुंझुनू अरूण कुमार अग्रवाल द्वारा बुधवार को जिला न्यायालय परिसर में स्थापित कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। सचिव जिला विधि सेवा प्राधिकरण दीक्षा सूद ने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु न्यायालय परिसरों हेतु पारित दिशा निर्देशों की पालनाओं का जायजा लेने के लिए न्यायालयों में सोशल डिस्टेन्सिंग की पालना करते हुए सभी स्टेकहोल्डर्स के सहयोग की अपेक्षा करते हुए समय समय पर विस्तृत गाइडलाईनें जारी की गई हैं। जारी गाइडलाईनों को देखते हुए न्यायालय परिसर में प्रविष्ट होने वाले प्रत्येक व्यक्ति द्वारा मास्क का परिसर में निरंतर उपयोग व सोशियल डिस्टेंसिंग की पालना की जा रही अथवा नहीं इसके साथ ही न्यायालय परिसर में स्थापित सभी कार्यालयों के कर्मचारीयों भी पालना की जा रही है अथवा नहीं का जायजा लिया गया तथा न्यायालय परिसर की साफ-सफाई की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कुछ वाहन अव्यवस्थित ढंग से खड़े किए हुए पाए गए जिनके लिए जिला न्यायाधीश द्वारा निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे पुलिस विभाग के अधिकारीयों को इन सभी वाहनों को पार्किंग में उचित स्थान पर ही खड़ा करवाया जाने व यातायात व्यवस्था को सही किए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट इंदिरा बनेरा,अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बालकृष्ण कटारा,सीओ सीटी लोकेन्द्र दादरवाल,पीडब्ल्यूडी सहायक अभियंता सीमा,कोर्ट मैनेजर मनीष अग्रवाल, सहायक प्रशासनिक अधिकारी बलबीर सिंह कस्वा,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झुंझुनू के कर्मचारी,पुलिसकर्मी आदि उपस्थित रहे।
सत्र न्यायाधीश अग्रवाल ने कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया-आँचलिक ख़बरें-संजय सोनी
