युवा नेता अली अल्वी प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त, समर्थकों में खुशी की लहर-आंचलिक ख़बरें-शम्स उददीन

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 01 07 at 11.16.41 AM

 

बदायूं।आज शाह अल्वी एसोसियेशन के तत्वाधान में जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें अली अल्वी को शाह अल्वी ऐसोशिएशन यूथ का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया

शाह अल्वी समाज का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन मुख्तार अहमद उर्फ बाबा भाई के आवास पर आयोजित किया गया, जिसका शुभारंभ तिलावत ए कुरान से किया गया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि शाह अल्वी ऐसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इरफान रहम अल्वी रहे तथा अध्यक्षता जिला अध्यक्ष इकबाल नासिर अल्वी ने की। मुख्तार अहमद बाबा के साथ अन्य तमाम लोगों ने अतिथियों का स्वागत किया। सम्मेलन में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा हम अपने हक़ के लिए तमाम सेक्युलर तकतो को बताना चाहते की हमारी क़ौम की आवाज़ जो भी सेक्युलर राजनैतिक दल अपने एजेंडे में शामिल करेगा हम उन राजनैतिक पार्टीयो को अपना समर्थन देंगे और अपने क़ौम के मुस्तक़बिल के लिए किसी भी हद तक काम करेंगे

राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव डॉ. याकूब अल्वी ने कहा कि समाज को एकजुट रहने की जरूरत है ताकि समाज को मजबूती मिल सके। जिला अध्यक्ष इकबाल नासिर अल्वी ने कहा कि कि समाज में कोई व्यक्ति अगर कहीं से भी चुनाव लड़ना चाहता है और वह चुनाव लड़ने योग्य है उसको आगे बढ़ाने का काम करिए और मेरे लायक जो भी मदद हो मैं मदद के लिए हर समय तैयार हूं कार्यकर्ता सम्मेलन के आयोजक मुख्तार अहमद बाबा ने कहा कि हमारे शाह अल्वी समाज को संगठित रहने की जरूरत है। नव-नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष यूथ अली अल्वी ने कहा कि हमारे संगठन से ज्यादा से ज्यादा तादाद में युवा पीढ़ी जुड़े, ताकि कोई भी सरकार हमारी बात दमदारी से सुने।अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षित करिए ताकि उनका मुस्तकबिल अच्छा हो और आने वाले समय में समाज का नाम रोशन करें
इसी इसी क्रम में नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष यूथ अली अल्वी का फूल मालाओं से स्वागत किया

मंच के संचालन का जिम्मा अख्तर अली अल्वी ने संभाला

अंत में जिला अध्यक्ष इक़बाल नासिर अल्वी वा मुख्तार अहमद बाबा ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया, इस अवसर पर , मेहंदी हसन अल्वी, फिरोज अल्वी, गुड्डू अल्वी, सब्बू अल्वी, मेहर उद्दीन अल्वी वाहिद अल्वी,वासिद अल्वी, वाहिद अल्वी, आतिफ अख्तर, यूनुस अल्वी, उवेश अल्वी, राजा अल्वी, सहित समाज के तमाम लोग उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment