बदायूं! समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव ने मंगलवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज,बदायूँ में पार्टी के जनप्रतिनिधियों के सहयोग से लगाये गए ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया।
इस मौके पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि इतिहास इस बात का गवाह है कि जब जब प्रदेश की जनता पर कोई भी आपदा अथवा विपत्ति आयी है
समाजवादी साथियों ने आगे आकर उनकी हर सम्भव मदद करने का प्रयास किया है तथा उनके कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष किया है।इसी क्रम जब कोरोना काल मे बदायूँ की जनता ऑक्सीजन की कमी से जूझ रही थी और प्रतिदिन अनेकों लोग कोरोना की वजह से काल के गार में समा रहे थे तब मेरे अनुरोध पर सहसवान से विधायक ओमकार सिंह यादव ने चालीस लाख,सदस्य विधान परिषद अरविंद सिंह ने बीस
लाख,राम सुंदर दास ने 10 लाख,रामवृक्ष यादव ने पांच लाख,नरेश उत्तम पटेल ने दस लाख, संजय लाठर ने दस लाख रुपये की धनराशि देकर बदायूँ की जनता के लिए ऑक्सीजन प्लांट लगवाने का कार्य किया जिसका मैं और समाजवादी पार्टी धन्यवाद व्यक्त करते हैं।जहाँ एक ओर पूरे प्रदेश में कोरोना से हजारों लोगों की जानें चली गईं वहीं दूसरी ओर भाजपा के नेता बहुत ही बेशर्मी से लोकसभा, राज्यसभा व विधानसभा में कह रहे है कि पूरे प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत
नही हुई है।उनका यह कथन उनकी जनता के प्रति संवेदनाहीनता प्रकट करता है।उन्होंने आगे कहा जितना काम मेडिकल कॉलेज में सपा सरकार में हो गया अभी तक उतना ही काम हुआ है वर्तमान भाजपा सरकार में एक भी ईंट नही लगाई गई है।अब 2022 में प्रदेश में जब सरकार बनेगी तभी बदायूँ के मेडिकल कॉलेज सहित पूरे प्रदेश में विकास का पहिया तेजी से चलेगा।
इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव,सहसवान विधायक ओमकार सिंह यादव,पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल,पूर्व विधायक आशीष यादव,पूर्व विधायक सिनोद
शाक्य, फखरे अहमद शोबी, हिमांशु यादव,राजीव राज गुप्ता,संतोष कश्यप, विपिन यादव,भानु प्रकाश,शारिक खान, स्वाले चौधरी,वैभव उपाध्याय,महेंद्र प्रताप, गजेंद्र सिंह,दलवीर सिंह,ओमवीर सिंह, शशांक यादव,अवधेश यादव,प्रदीप गुप्ता, सुमित गुप्ता,रंजीत वार्ष्णेय,वीरेंद्र जाटव,के0के0 साहू, तनवीर हसन खान, फहीमुद्दीन,रहीस अहमद, सोनू यादव,प्रभात अग्रवाल आदि सहित तमाम लोग मौजूद रहे।