Uttar Pradesh उद्योग व्यापार मंडल की महिला जिला अध्यक्ष जूही जायसवाल ने हर तरह से जनता की सेवा में अग्रणी भूमिका निभाई है

Uttar Pradesh उद्योग व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष जूही जायसवाल द्वारा सार्वजनिक रामलीला समिति नैनी में भगवान राम लक्ष्मण और सीता की आरती करने के पश्चात वहां उपस्थित सभी भक्तजनों को मंच के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि आने वाले त्योहारों में अपने आसपास के लोकल दुकानदारों से सामान जरूर खरीदें क्योंकि आपके सुख-दुख में और आपकी हर जरूरत में आपके आसपास रहने वाले यह व्यापारी बंधु हमेशा काम आते हैं और जब भी समाज को मानवता को या राजनीति को आवश्यकता पड़ती है
यह व्यापारी बंधु खुले मन से पूरा सहयोग करते हैं इसका एक छोटा सा उदाहरण हम सभी ने कोरोना कल में भी देखा है की किस तरह संपूर्ण भारत के व्यापारियों ने भंडारे चलकर दवाइयां का वितरण करके या खून देने की भी बात रही हो हर तरह से जनता की सेवा में अग्रणी भूमिका निभाई है।
अश्विनी