खाकी हुई दागदार, रिश्वत लेते हुए पुलिस आरक्षक गिरफ्तार-आंचलिक ख़बरें-मोहम्मद शमीम सौदागर

News Desk
3 Min Read
maxresdefault 91

रीवा पुलिस की खाकी वर्दी एक बार फिर दागदार हो गई है लोकायुक्त पुलिस ने  20 हजार रुपए की रिश्वत लेते एक पुलिस आरक्षक को बेनकाब किया है आरोपी सट्टा पर्ची काटने और माहवारी के एवज में थाना प्रभारी से लेकर अन्य सहयोगियों के नाम पर यह रकम की मांग कर रहा था पैसे न देने पर शिकयतकर्ता को परेशान कर रहा था जिसकी शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी आरक्षक को गुरूवार को रंगे हांथो गिरफ्तार कर लिया है।

रीवा पुलिस कप्तान के सख्त हिदायत के बाद भी पुलिसकर्मी रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे गुरूवार को ऐसे ही एक रिश्वतखोर पुलिस कर्मी को लोकायुक्त पुलिस ने बेनकाब किया है। गुरुवार की शाम बीच रेलवे तिराहा ब्रिज के नीचे से चोरहटा थाने के आरक्षक अनिरुद्ध तिवारी सट्टा खिलवाने और माहवारी के एवज 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है आरोपी आरक्षक थाना प्रभारी के नाम पर 15 हजार, स्वयं के लिए 2 हजार और अन्य सहयोगियों के नाम पर 3 हजार रुपए की मांग कर रहा था और शिकयतकर्ता तुलसीदास कोल को परेशान कर रहा था जिसकी शिकयत लोकायुक्त में की गई थी जिसको गुरूवार को रिश्वत लेते रंगे हांथो गिरफ्तार कर लिया गया। चोरहटा थाने का आरक्षक अनिरुद्ध तिवारी खुद सटोरियों के बुने जाल में फंस गया उसने सटोरिया तुलसीदास कोल से सट्टा पर्ची काटने और माहवारी के रूप में पैसे की डिमांड की थी लेकिन पहली ही माहवारी में फंस गया फिलहाल आरोपी आरक्षक को आगे की कार्रवाई के लिए सर्किट हाउस ले जाया गया है जहां लोकायुक्त टीम ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्यवाही की। गौरतलब है की रीवा जिले में पुलिसकर्मियो के रिश्वत लेने की कई शिकयतें रीवा एसपी को मिल रही थी और अभी हाल ही में गोविंदगढ़ थाना प्रभारी और ए एस आई को तीन हजार की रिस्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार किया बाद रीवा एसपी नवनीत भसीन ने सभी थाना प्रभारियों को सख्त आदेश जारी किया था की कोई भी पुलिसकर्मी रिश्वत लेते हुए पकड़ा जाएगा तो सम्बंधित थाना प्रभारी पर भी कार्यवाही की जाएगी इस मामले में चोरहटा थाना प्रभारी का भी नाम सामने आ रहा है अब देखना होगा की पुलिस कप्तान इस मामले पर क्या कार्यवाही करते है।

Share This Article
Leave a Comment