हमीरपुर – मामूली कहासुनी के बाद आपस मे भिड़े पारिवारिक भाई , एक युवक ने दूसरे युवक पर किया फायर , गोलीकांड में घायल युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल किया गया रिफर , फायर करने के बाद दूसरे पारिवारिक भाई ने फायर करने वाले युवक को धारदार हथियार से प्रहार कर उतारा मौत के घाट , पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लिया , घटनास्थल से ही हत्यारोपी पारिवारिक भाई को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार , परिवारिक भाइयो के बीच की लड़ाई खूनी संघर्ष में हुई तब्दील , गोली कांड में घायल एक युवक का इलाज जारी दूसरे युवक की धारदार हथियार से प्रहार के बाद हुई मौत , मौके पर पहुचे अपर पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का किया मुआयना , कुरारा थानां क्षेत्र के बिलौटा गाव का मामला .