समस्तीपुर-महागठबंधन के प्रत्याशी राजद विधायक को टिकट के लिए बाबा भोलेनाथ की राजद प्रवक्ता ने पूजा अर्चना किया-आंचलिक ख़बरें-रमेश शंकर झा

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 09 27 at 4.11.38 PM

 

ब्यूरो रमेश शंकर झा समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जिले के राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने बंदरा प्रखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध शिव मंदिर मुतलुपुर में पूजा अर्चना व जलाभिषेक कर समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र से उपचुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशी के रूप में सकरा के राजद विधायक लालबाबू राम को टिकट के लिए बाबा भोलेनाथ से कामना किया। पूजा के उपरांत राजद प्रवक्ता ने कहा कि लालबाबू बेहद विन्रम तथा कर्मठ विधायक है। समस्तीपुर के राजद कार्यकर्ताओ के साथ इनके सम्बन्ध बेहद मधुर है। समस्तीपुर में आयोजित किए गए कई कार्यक्रमों में वह शामिल होते रहे है।

समस्तीपुर के अधिकांश राजद कार्यकर्ताओ की चाहत है कि लालबाबू राम को अपने सांसद के रूप में वह देखे। इसी कामना को लेकर वो आज मुतलुपुर मंदिर आए तथा पूर्ण विश्वाश है बाबा भोलेनाथ उनकी मनोकामना को जरूर पूर्ण करेंगे। इस पूजा अर्चना कर मौके पर समस्तीपुर प्रखंड राजद अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव, सरपंच विष्णु राय, मुखिया मुकेश राय, मुखिया चन्दन कुमार, मुखिया राजीव राय, पूर्व जिला पार्षद पूनम देवी, मुखिया जागेश्वर बैठा, सरपंच सियाशरण पासवान, पूर्व मुखिया वृजनंदन राय, जिला राजद महासचिव रामकुमार राय, जिला राजद सचिव प्रमोद कुमार पप्पू , मनोज कुमार राय, विनोद महतो, राजेश साह सहित इत्यादि लोग शामिल थे।

Share This Article
Leave a Comment