क्राइम ब्रांच यूनिट–3 की सतर्कता से बड़ी वारदात टली, एक आरोपी फरार
डिजिटल डेस्क | आंचलिक ख़बरें |
वसई–विरार पुलिस आयुक्तालय की क्राइम ब्रांच यूनिट–3 की टीम ने ज्वेलर्स दुकान में डकैती की साजिश रच रहे एक गिरोह को समय रहते पकड़कर बड़ी आपराधिक वारदात को नाकाम कर दिया। यह कार्रवाई चुनावी सुरक्षा के मद्देनज़र बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। 29 दिसंबर 2025 को यूनिट–3 के प्रभारी पुलिस निरीक्षक शाहूराज रणवरे को गुप्त सूचना मिली कि नालासोपारा पूर्व रेलवे स्टेशन के पास स्थित दीपा बार में कुछ संदिग्ध हथियारों के साथ मौजूद हैं और वे इलाके में किसी ज्वेलर्स दुकान को निशाना बनाने की योजना बना रहे हैं।
छापेमारी में चार आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम ने त्वरित छापेमारी कर मौके से चार आरोपियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनका एक साथी पुलिस की भनक लगते ही फरार हो गया। पुलिस की इस सतर्कता से संभावित डकैती की वारदात टल गई।
हथियार और आपत्तिजनक सामान बरामद
गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक अग्निशस्त्र, तीन जिंदा कारतूस, पिस्टल जैसी दिखने वाली काले रंग की लाइटर, स्क्रूड्राइवर, नुकीला औजार (टोचा) और कटर बरामद किए गए हैं। यह बरामदगी आरोपियों की गंभीर आपराधिक मंशा को दर्शाती है।
ज्वेलर्स दुकान में लूट की तैयारी का खुलासा
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कबूल किया कि वे नालासोपारा पूर्व, टाकी रोड स्थित ‘ऋषभ ज्वेलर्स’ में डकैती की तैयारी कर रहे थे। इस संबंध में आचोले पुलिस थाना में गुन्हा रजिस्टर नंबर 523/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के साथ आर्म्स एक्ट और मुंबई पुलिस अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
मुख्य आरोपी पर पहले से दर्ज हैं मामले
पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी इरशाद नियाज़ खान के खिलाफ पहले से ही पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं। फरार आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीम लगातार प्रयास कर रही है।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्रवाई
यह पूरी कार्रवाई पुलिस आयुक्त निकेत कौशिक, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दत्तात्रय शिंदे, पुलिस उपायुक्त (क्राइम) संदीप डोईफोडे तथा सहायक पुलिस आयुक्त (डिटेक्शन) मदन बल्लाल के मार्गदर्शन में अंजाम दी गई।
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम
इस सफल ऑपरेशन में पुलिस निरीक्षक शाहूराज रणवरे, एस.पी.एन. सुहास कांबळे, पौ.नि. रामचंद्र पाटील, फो. शिवाजी पाटील, पो.हवा. मुकेश तटकरे, गोविंद केंद्रे, सागर बारावकर, प्रशांत पाटील, राकेश पवार, इंद्रनील पाटील, सुमित जाधव, सुनील पाटील, युवराज वाघमोडे, पो.अं. दत्तात्रेय जाधव, आतिश पवार, तुषार दळवी, मनोहर सरडे, मानुषी सरवंडे सहित क्राइम ब्रांच यूनिट–3, विरार की पूरी टीम शामिल रही।

