नोएडा – चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिताओं की प्रथम प्रतियोगिता जो 1 व 2 दिसंबर को पृथ्वीराज चौहान पीजी कॉलेज बागपत में आयोजित हुई। जिसमें नोएडा कॉलेज आफ फिजिकल एजुकेशन की 5 सदस्य टीम ने भाग लिया और इतिहास रचते हुए पांचों खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त किया।
जो निम्न वत है (गौरव डबास 75 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक, चिराग कुमार 84 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक, अमन 57 किलोग्राम भार वर्ग में रजत, अभिषेक मलिक 92 प्लस किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक और वंश 48 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक) शामिल हैं।
इन सभी खिलाड़ियों को इनके कोच मैनेजर मिस्टर दाताराम सहित महाविद्यालय परिवार की तरफ से बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
प्रतियोगिता की विशेषता यह रही कि संस्थान के खिलाड़ी गौरव डबास को सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया l