Jyoti Malhotra Youtuber Arrested : भारत की यू ट्यूबर से कैसे बनी पाकिस्तानी जासूस, गिरफ्तारी के बाद उगले बड़े राज

Anchal Sharma
6 Min Read
Jyoti Malhotra Arrested 2025: यूट्यूबर से बनी पाक जासूस, खुलासे से मचा हड़कंप

Jyoti Malhotra Arrested: पाकिस्तानी सेना, और ISI के लिए काम करने वाली भारत की यू ट्यूबर ने ऐसे राज उगले हैं। जिसे सुनकर पुलिस के होश उड़ गए।

Jyoti Malhotra Arrested 2025: यूट्यूबर से बनी पाक जासूस, खुलासे से मचा हड़कंप

Jyoti Malhotra Pakistani Agent Arrested : किसी भी जंग में दुश्मन को मात देने के लिए सिर्फ गोला बारूद और मिसाइलें ही जरूरी नहीं होती हैं। देश की खुफिया जानकारी दुश्मनों तक पहुंचाना भी एक बड़ी जीत मानी जाती है। हरियाणा की यू ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने भी यही कारनामा किया है। ज्योति ने देश से गद्दारी कर पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसी आईएसआई ( inter services intelligence) को देश और सेना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की हैं। खुलासे में पता चला है कि पाकिस्तान एजेंसियों का कुछ बड़ा प्लान था। ज्योति को भारत के खिलाफ एक खास तरह की जंग के लिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई तैयार कर रही थी। हरियाणा पुलिस के मुताबिक पाकिस्तान भारत के यू ट्यूबर और इन्फ्लूएंसर को भर्ती करके अपनी जीत की झूठी कहानी को आगे बढ़ाने की तैयारी कर रही थी। यू ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमलें के बाद नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारियों के संपर्क में थी। उसने कई महत्वपूर्ण जानकारियां पाकिस्तान को दी हैं।

पहलगाम हमले से पहले ISI के संपर्क में थी ज्योति, Jyoti Malhotra ISI Connection

पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने वाली यू ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ज्योति को रिमांड में लेकर कई राज उगलवा रही है। पुलिस के मुताबिक ज्योति मल्होत्रा 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमलें से पहले पाकिस्तान गई थी। ज्योति मल्होत्रा ने जनवरी महीने में पाकिस्तान की यात्रा की थी। ज्योति को पाकिस्तानी उच्चायोग के एक कर्मचारी दानिश ने हनी ट्रैप के जरिए फंसाया था। दानिश पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़ा है। जांच में पता चला है कि ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तानी हैंडलर्स को जम्मू कश्मीर के संवेदनशील इलाके की जानकारी दे रही थी। पुलिस ने बताया कि हमारी एजेंसियां आमतौर पर उन लोगों पर नज़र रखती है, जो पाकिस्तान , चीन और बंगलादेश के उच्चायोग का दौरा करते है। ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान एक एजेंट के रूप में तैयार कर रहा था। ज्योति ने चीन की यात्रा भी की थी। उसकी जानकारी अभी नहीं है। हालांकि चीन यात्रा की डिटेल भी खंगाली जायेगी।

ज्योति का ओडिशा कनेक्शन आया सामने, Funded by Pakistan

हरियाणा के हिसार में यू ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद भारत की खुफिया एजेंसियों ने ओडिशा कनेक्शन भी खोज निकाला है। ओडिशा पुलिस ने ज्योति की एक दोस्त प्रियंका सेनापति को भी जांच में रखा है। पुलिस दोनों के रिश्तों की गहराई से जांच कर रही है। पुरी के डीएसपी ने प्रियंका के घर पर छापेमारी कर तलाशी की। पुरी पुलिस के मुताबिक सितम्बर 2024 में ज्योति मल्होत्रा जब पुरी आई थी तो उसने प्रियंका सेनापति से मुलाकात की थी। दोनों के बीच गहरी दोस्ती हुई। कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा हुई। प्रियंका कुछ दिन पहले पकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब गुरुद्वारा भी गई थी। उधर हरियाणा पुलिस ज्योति मल्होत्रा के कमाई का सोर्स पता लगाने में जुटी है। ज्योति की ज्ञात आया के स्त्रोत विदेश यात्रा से मेल नहीं खाते। हम बाहरी फंडिंग की भी जांच कर रहे हैं।

कौन है Jyoti Malhotra?

हरियाणा हिसार की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा एक यू ट्यूबर है। जिसका यू ट्यूब चैनल ट्रैवल विद जिओ है। ज्योति 2024 सितंबर में ओडिशा के पुरी घूमने आई थी। यहां उसकी मुलाकात एक महिला यू ट्यूबर से हुई। ज्योति मल्होत्रा के यू ट्यूब अकाउंट में 3.77 लाख सब्सक्राइबर हैं। और 1.33 लाख फॉलोअर हैं। ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान उच्चायोग में काम करने वाले दानिश के संपर्क में थी। 13 मई को पाकिस्तानी अधिकारी दानिश की निष्कासित कर दिया गया। फिर 17 मई को ज्योति को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

प्रियंका के बोले जांच में करेंगे सहयोग

ज्योति मल्होत्रा की दोस्त प्रियंका सेनापति के पिता ने कहा कि उनकी बेटी की ज्योति के साथ अच्छी मित्रता थी। ये सब कैसे हुआ मुझे पता नही है। लेकिन मैं जांच में पूरा सहयोग देने के लिए तैयार हूं। ज्योति एक सामान्य परिवार से है। वो रिसेप्सनिस्ट की जॉब कर चुकी है। उसके पिता एक 58 गज के घर में जिंदगी जी रहे हैं। जबकि ज्योति एक आलीशान घर में रह रही थी। ज्योति के मासूम चेहरे के पीछे के गद्दारी के चेहरे को देखकर लोग हैरान है

Follow Us On

YouTube: @Aanchalikkhabre

Facebook: @Aanchalikkhabre

Instagram: @aanchalik.khabre

Twitter “X” : aanchalikkhabr

यह भी पढ़े : महबूबा मुफ्ती ने Pakistan PM शाहबाज शरीफ का समर्थन किया, कहा – ‘अब बातचीत का वक्त है

Share This Article
Leave a Comment