शकील अहमद काकवी ने की काको की जनता से अपील – न भरम में रहें न भरम फैलायें। वैक्सीन ज़रूर लगवायें।
जहानाबाद – जाने माने वरिष्ठ समाजसेवी एवं कायनात इंटरनेशनल के निदेशक शकील अहमद काकवी ने अपने पैतृक गांव के निवासियों से अपील की है, कि किसी के बहकावे में न आएं न भरम में रहें न भरम फैलाएं. वैक्सीन आपलोगों की सुरक्षा के लिये है इसे न लेने से हानि है । यह वैक्सीन आगामी कोरोना की तीसरी लहर से सुरक्षित रखेगा । वैक्सिनेशन का डोज़ सभी लोग ज़रूर लें। आज (शुक्रवार, 9 जुलाई 2021) से काको में निम्नलिखित केंद्रों पर टीकाकरण दल पहुंच कर वैक्सिनेशन आरम्भ कर दिया जिसमें
1. जनाब महफूज मजहारी साहब, बंगला, शाह टोली, काको वाली जोन (150 डोज)।
2. जनाब आरिफ इमाम साहब, इमामबाड़ा के पास, मंसूरी मोहल्ला, इबरार जोन (150 खुराक)।
18 साल से ऊपर के लोग आधार कार्ड और मोबाइल से टीकाकरण के लिए संपर्क कर सकते हैं।
हमारे स्थानीय स्वयंसेवक जुमा की नमाज (दोपहर 2.00 बजे) के बाद मार्गदर्शन और सहायता के लिए दोनों केंद्रों पर उपलब्ध रहेंगे।
टीकाकरण के लिए आपके सहयोग और समन्वय की आवश्यकता है।