श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर आनन्दोत्सव समिति झुंझुनू द्वारा गुरुवार को पूजित अक्षत Kalash Yatra निकाली गई
झुंझुनू। श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर आनन्दोत्सव समिति झुंझुनू द्वारा गुरुवार को पूजित अक्षत Kalash Yatra गांधी चौक में रामलीला परिषद् से डीजे तथा विभिन्न झांकियों के साथ प्रारम्भ होकर शाहों के कुएं, जेपी जानू विद्यालय तथा रोडवेज डिपो के सामने से होते हुए केशव आदर्श विद्या मन्दिर पहुंची।
इस यात्रा का शुभारम्भ पूज्य संत चेतननाथ महाराज के द्वारा अक्षत कलश जिला संयोजक योगेन्द्र सिंह को सपत्नीक सुपुर्द कर रथ यात्रा आठ अक्षत कलशों के साथ किया गया।
इस अक्षत Kalash Yatra में सबसे आगे भारत माता की झांकी चली, उसके बाद अक्षत कलशों का रथ, साधु संतों के वाहन, उसके पीछे मातृ शक्तियों की कलश यात्रा और उसके पीछे 18 बस्तियों से विभिन्न झांकिया और डीजे चले और अंत में कार्यकर्ता पताकों साथ भगवान श्रीराम के उद्घोष के साथ चले।
मार्ग में 21 स्वागत द्वारों पर नगर के कार्यकताओं एवं समाज के बन्धुओं द्वारा पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का बड़े जोरों के साथ स्वागत किया गया। Kalash Yatra केशव आदर्श विद्या मन्दिर में पहुंची।
कार्यक्रम के समापन पर संत चेतननाथ महाराज केन्द्रीय मार्गदर्शक मण्डल सदस्य विश्व हिन्दू परिषद्, ब्रहाचार्य संत गणेश चेतन्य महाराज, प्रान्त मार्गदर्शक मण्डल, अध्यक्ष जिला षडदर्शन अखाड़ा मण्डल समिति मण्डावा, संत जीतनाथ महाराज प्रान्तीय मार्गदर्शक मण्डल सदस्य विश्व हिन्दू परिषद् का आशीर्वचन प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम का संचालन राजेश शर्मा प्रधानाचार्य केशव आदर्श विद्या मन्दिर ने दिया
जिला संयोजक योगेन्द्र सिंह जिले में सभी खण्डों पर किये जाने वाले कार्यक्रमों की सूचना दी तथा मुख्य वक्ता के रूप में प्रान्त कार्यवाह गेन्दालाल रहे। उन्होंने बताया कि हम सबको यह अवसर बड़े सौभाग्य से प्राप्त हुआ है इस अवसर पर हमें 22 जनवरी 2024 को भगवान श्रीराम की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दिवस को दीपावली के रूप में बनाना चाहिए और आज से संकल्पबद्ध होकर नियमित विजयजप करने चाहिए।
अंत में आभार व्यक्त जिला संघ चालक मानसिंह ने किया। पूज्यसंतों द्वारा सभी खण्ड संयोजकों को अक्षत कलश भेंट किये गये। कार्यक्रम का संचालन राजेश शर्मा प्रधानाचार्य केशव आदर्श विद्या मन्दिर ने दिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीकांत पंसारी, रूपेश तुलस्यान, अनुप गाडिय़ा, अंजली जालान, विभाग प्रचारक जब्बर सिंह, जिला प्रचारक अक्षय कुमार, रामान्नद पाठक, मनोज शर्मा, पंकज जांगिड़, रामगोपाल कुमावत, रामगोपाल शर्मा, नरोतमलाल सैनी, श्यामसुन्दर यादव, सुभाषचन्द कुमावत आदि की रही।
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें –16 दिसम्बर से शुरू होगी ‘विकसित भारत Sankalp Yatra’