कमलनाथ की घोषणा महिलाओं को सशक्त बनाने का सराहनीय कदम

News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2023 03 09 at 4.23.33 PM 1

राजेंद्र राठौर
_______
परिवार की प्रत्येक महिला को ₹18000 प्रति वर्ष व रसोई गैस ₹500 रुपए में मिलेगी
_______
झाबुआ: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस की सरकार बनते ही महिलाओं को ₹18000 प्रतिवर्ष एवं रसोई गैस सिलेंडर ₹500 मे देने की घोषणा को प्रदेश भर में सराहा जा रहा है
कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता साबिर फिटवेल ने मध्य प्रदेश मैं कांग्रेस सरकार बनते ही प्रदेश कि हर महिला को 18000 हर साल आर्थिक सहायता देने एवं रसोई गैस की कीमत ₹500 करने की पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की घोषणा का स्वागत करते हुए इस योजना को महंगाई नियंत्रित करने एवं महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में मील का पत्थर निरूपित किया है उन्होंने जारी प्रतिक्रिया में कहा कि पीसीसी चीफ एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ स्पष्ट घोषणा की है कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने के बाद प्रदेश में महिलाओं को आर्थिक सहायता देने के लिए विश्व की सबसे बड़ी योजना शुरू की जाएगी इस योजना के तहत हर महिला के खाते में प्रतिवर्ष 18000 की राशि आएगी
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस जो कहती है वह करती है वर्ष 2018 में कर्ज माफी व गौशाला निर्माण की घोषणा भूमि करते हुए 27 लाख किसानों का कर्जा माफ हुआ प्रत्येक जिलों में गौशाला का निर्माण हुआ कमलनाथ की योजना शिवराज सरकार की कथित लाडली बहना योजना से डेढ़ गुना अधिक आर्थिक राशि महिलाओं को प्रदान करने की योजना है शिवराज सिंह की योजना में अधिकांश महिलाओं को योजना के लाभ से वंचित करने का षड्यंत्र किया गया है शिवराज सरकार की कथित लाडली बहना योजना एक दिखावटी एवं महिलाओं को गुमराह करने वाली योजना है इसके मुकाबले में कांग्रेस सरकार सच्ची और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने वाली योजना लेकर आएगी
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा की कमलनाथ जो योजना शुरू करने वाले हैं उसका आकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई किसान सम्मान निधि से 3 गुना अधिक बड़ी है किसान सम्मान निधि में कृषक परिवार को महज 6000 साल मिलते हैं जबकि कांग्रेस की महिला सशक्तिकरण योजना में परिवार की महिलाओं को 18000 रुपए प्रति वर्ष प्राप्त होंगे

Share This Article
Leave a Comment