उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में कोविड नाइनटीन करोना को लेकर अभी ग्रीन जोन में है क्योंकि यहां अभी तक में एक भी क्रोनाका संक्रमित मरीज नहीं पाया गया है 15 अप्रैल के बाद प्रदेश के कुछ जिलों का नियम बदला है और इसका सीधा कारण अन्य जिलों में क्रोना के मारीज ज्यादा बढ़ रहे हैं लेकिन चित्रकूट के जिलाधिकारी श्री शेषमणि पांडे व पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में बढ़िया ढंग से लाक डाउन का पालन कराया जा रहा है किसानों को कृषि कार्य के लिए छूट है इमरजेंसी में भी लोग घर से निकल सकते हैं .लेकिन मास्क पहनकर और रही नियमों की ढील की तो करो ना के प्रति युद्ध रत चित्रकूट के डीएम ने ला क डाउन के नियमों को बराबर पालन कराते आए हैं और जिलों में कई जगहों का सावधानीपूर्वक सोशल जस्टिस सिंह का पालन करते हुए निरीक्षण भी करते हैं जिले की पुलिस लाक डाउन के पालन कराने में पक्की ड्यूटी निभाती है और कस्बों में संबंधित थाना प्रभारी माइक द्वारा अलाउंस कर के नियम बताए जा रहे हैं की क्रोना से दूरी बनवाने में पुलिस मुख्य है क्योंकि भविष्य में जब कोई बड़ा खतरा आता है तो सुरक्षाकर्मी पहले अपनी जान और परिश्रम को लगाते हैं जिले में पहले की भांति जो दुकान का नियम 6:00 से 12:00 बजे तक का है जिसका समर्थन चित्रकूट के व्यापारी वर्ग कर रहे हैं अभी 6:00 से 12 का नियम चल रहा है ज्यादातर गांव में प्रशासन के अनुरूप जरूरत के सामान घर-घर पहुंचाया जाता है।
चित्रकूट ग्रीन जोन में फिर भी डीएम की कार्यशैली प्रशंसनीय-आंचलिक खबरें-प्रमोद मिश्रा

Leave a Comment
Leave a Comment