डॉ. आशीष पाण्डेंय को कारण बताओ नोटिस जारी-आंचलिक ख़बरें-अजय पांडेय

Aanchalik Khabre
3 Min Read
WhatsApp Image 2020 05 10 at 7.31.21 PM

(कुछ तो असर हुआ, बड़ी मछली को बचाया जा रहा है
जबकि सिंगरौली विधायक रामलल्लू वैश्य ने साफ कहा है कि CMHO&CIVIL SERGIN पर कलेक्टर कार्रवाई करें।
…………………….. ..

डॉ. आशीष पाण्डेंय को कारण बताओ नोटिस जारी

तीन दिन के अंदर देना होगा नोटिस का जबाव..

सिंगरौली 9 मई 2020/ कलेक्टर केवीएस चौधरी के द्वारा कार्य मे लापरवाही बरतने पर डॉ. आशीष पाण्डेय चिकित्सा अधिकारी जिला सिंगरौली को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुये तीन दिन के अंदर नोटिस का जबाव देने के लिए निर्देशित किया गया है।
जारी कारण बताओ नोटिस मे इस आशय का उल्लेख किया गया है कि ग्राम तेलगवा तहसील सिंगरौली निवासी संम्पत उपाध्याय उम्र 15 वर्ष की सर्पदंश के कारण जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। मृतक के परिजनो द्वारा अरोप लगाया गया था कि जिला चिकित्सालय के डाक्टरो एवं कर्मचारियो द्वारा समय पर सर्पदंष उपचार किट उपलंब्ध नही कराने वा चिकित्सा में लापरवाही के कारण मृत्यु हुई। घटना दिनांक मे जिला चिकित्सालय में डॉ. आशीष पाण्डेय कर्तव्यरत थे। उक्त आरोप को गंभीरता पूर्वक लेते हुये कलेक्टर श्री चौधरी के द्वारा आरोप की जॉच श्री ए. संघप्रिय आईएएस सहायक कलेक्टर जिला सिंगरौली से कराई। जिसके तहज एन्टी स्नैक वेनम जैसी महत्वपूर्ण वैक्सीन जिला चिकित्सालय के कैजुल्टी वार्ड में घटना दिनांक को उपलंब्ध नही थी। जबकि चिकित्सालय के स्टोर मे वैक्सीन पर्याप्त मात्रा मे उपलंब्ध है।
साथ ही आपकी ड्यूटी कैजुल्टी वार्ड मे थी आपका कर्तव्य था कि ड्यूटी पर उपस्थित होते ही वार्ड मे दवाईयो की उपलंब्धता के संबंध में जानकारी प्राप्त कर जो दवाईया वार्ड मे नही थी उनकी उपलंब्धता को सुनिश्चित कराते परंतु आपके द्वारा ऐस नही किया गया बंल्कि बिना जानकारी लिए भ्रम कि स्थिति पैदा की गई। एवं दायित्वो के संम्पादन में गंभीर लापरवाही वा उदासीनता बरती गई है। आपका यह कृत्य एक डॉ. से आपेक्षित सजगता वा संवेदनशीलता के विपरीत है अतः नोटिस प्राप्त होने के तीन दिन के अंदर लिखित मे जबाव प्रस्तुत करे। निर्धारित समयावधि में जबाव प्राप्त न होने पर आपके विरूद्ध एकपंक्षीय कार्यवाही की जायेगी।

Share This Article
Leave a Comment