मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आवेदन भरने में कटनी प्रदेश के टॉप 10 जिलों में शामिल

News Desk
By News Desk
2 Min Read
logo

रमेश कुमार पाण्डे

कलेक्टर श्री प्रसाद ने की लाड़ली बहना योजना की वर्चुअली समीक्षा

जिला कटनी – मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के ऑनलाइन आवेदनों की ई- केवायसी और बैंक खातों को आधार से लिंक करने सहित डी.बी.टी इनेबल्ड कार्य में तेजी लावें। कलेक्टर अवि प्रसाद ने यह निर्देश मंगलवार को गूगल मीट के माध्यम से लाड़ली बहना योजना की प्रगति की वर्चुअली समीक्षा के दौरान दिए।

बैठक में जिला पंचायत के सी.ई.ओ शिशिर गेमावत, नगर निगम आयुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे, जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह, जिला प्रबंधक ई गवर्नेंस सौरभ नामदेव सभी जनपद पंचायतो के सी.ई.ओ, नगर पंचायतों के सी.एम ओ सहित अन्य अधिकारी वर्चुअली जुडे थे।

समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिले में अब तक 2 लाख 2 हजार 721 मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के ऑनलाईन आवेदन दर्ज कर कटनी जिला प्रदेश के टॉप टेन जिलों में शामिल हो गया है। जिले में लक्ष्य के विरूद्ध करीब 112 फीसदी आवेदन दर्ज किये जा चुके है।

कलेक्टर श्री प्रसाद ने जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह को निर्देशित किया कि नगर निगम कटनी के वार्डों सहित जनपद पंचायत रीठी के जिन ग्राम पंचायतों में कार्य की गति धीमी है ,वहां स्वयं निगरानी करें, और आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की मदद से मोबिलाईजेशन कार्य में वांछित प्रगति लायें। श्री प्रसाद ने कहा कि शासन की सभी हितग्राही मूलक योजनाओं से लाभ प्राप्त करने के लिए हितग्राही की ई-केवायसी होना जरूरी है। इसलिए इस कार्य की ओर भी प्राथमिकता से ध्यान दिया जावे।

ढीमरखेड़ा व कैमोर अव्वल

जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा लाड़ली बहना योजना के ऑनलाईन आवेदन भरने के मामले में 131.82 प्रतिशत उपलब्धि के साथ सभी जनपद पंचायतों मे अव्वल है। जबकि जिले के तीनों नगर परिषदों में नगर परिषद कैमोर ने निर्धारित लक्ष्य 1303 के विरूद्ध 1925 आवेदन भरकर कुल 147.74 फीसदी उपलब्धि हासिल कर अग्रणी स्थान पर है।

Share This Article
Leave a Comment