झुंझुनूं एकेडमी विज्डम सिटी में 156 बाल वैज्ञानिक प्रदर्शित करेंगे मोडल्स व प्रोजेक्ट
झुंझुनू।इंस्पायर अवार्ड-मानक योजना 2019-20 की राज्य स्तरीय प्रदर्शनी व प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का शानदार आगाज गुरुवार को झुंझुनूं एकेडमी विज्डम सिटी में किया गया।जानकारी देते हुए अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी एवं आयोजन सदस्य सचिव कमलेश तेतरवाल ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर झुंझुनू थे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेन्द्र कुमार गौड़, संयुक्त शिक्षा निदेशक,स्कूल शिक्षा,चूरू संभाग ने की।डॉ अशोक शर्मा सहायक निदेशक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर अशोक फगेडिय़ा,सहायक निदेशक,चूरू घनश्याम दत्त जाट मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी झुंझुनू,मोहम्मद इस्माईल प्रभारी अधिकारी छात्रवृत्ति अनुभाग,माध्य.शिक्षा निदेशालय बीकानेर,अमर सिंह पचार जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय),माध्यमिक शिक्षा झुंझुनू,पितराम सिंह काला,डीईओ,ऐलिमेन्ट्री, एडीपीसी सुभाष मीणा,सीबीईओ हरफुल सिंह मीणा,हाफिज अली,सुलतानाराम, कालूराम थे।तेतरवाल ने बताया कि इस वर्ष राजस्थान से कुल 2004 बाल वैज्ञानिकों का चयन किया गया था जिनमें से जिला स्तरीय प्रदर्शनी के आधार पर 163 विद्यार्थियोंं का चयन राज्य स्तर के लिए किया गया है। तेतरवाल ने बताया कि इस दो दिवसीय प्रदर्शनी में 156 बाल वैज्ञानिक अपने प्रोजेक्ट्स एवं मोडल्स की प्रदर्शनी लगा रहे हैं।सीडीईओ घनश्याम दत्त जाट ने स्वागत भाषण दिया।इसके पश्चात् डीईओ अमर सिंह पचार द्वारा कार्यक्रम का परिचय दिया गया एवं कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर जीवेम द्वारा प्रकाशित इंस्पायर अवार्ड-मानक की स्मारिका का विमोचन अतिथियों के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जीवेम की परम्परा के अनुसार सरस्वती वंदन एवं दीप दान से हुआ। इसके पश्चात् झुंझुनूं एकेडमी गौशाला रोड की छात्राओं द्वारा शास्त्रीय नृत्य द्वारा देवी वंदना नृत्य प्रस्तुत की गई।जीवेम द्वारा प्रबंधित संस्था चिड़ावा सीनीयर सैकण्डरी स्कूल की नन्हीं बालिकाओं द्वारा पधारो म्हारे देश गीत पर शानदार चंवरी नृत्य प्रस्तुत किया गया। झुंझुनूं एकेडमी विज्डम सिटी के विद्यार्थियों द्वारा अनूठे करतबों एवं ऐरियल एक्ट के द्वारा आदि योगी नृत्य प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम के अगले चरण में उपस्थित सम्मानित अतिथियों का अभिनन्दन एवं सम्मान किया गया।झुंझुनूं एकेडमी प्रधानाचार्य डॉ रवि शंकर शर्मा ने बताया कि डी.एम.मोदी सभागृह में आयोजित इस उद्घाटन समारोह में कार्यक्रम की ऐसी छंटा बिखेरी गई जिससे उपस्थित समस्त दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।
कार्यक्रम के सायं कालीन सत्र में राज्य के कोने-कोने से आए विद्यार्थियों के लिए जीवेम प्रबधंन द्वारा झुंझुनूं भ्रमण की व्यवस्था की गई तथा रात्रि में विद्यार्थियों के लिए कैम्प फायर का भी आयोजन किया गया,जिसमें बाहर से पधारे विद्यार्थियों एवं एस्कॉर्ट्स ने अपनी प्रतिभाएं प्रदर्शित की।
राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल एडीएम झुंझुनू ने अपने स्वयं के अनुभव बताते हुए कहा कि हमारे जमाने में इस तरह की सरकारी सुविधाएं नहीं थी जो आपको मिल रही हैं, आपके पास अपनी वैज्ञानिक सोच को विकसित करने के लिए ये सुअवसर है।
कार्यक्रम अध्यक्ष संयुक्त निदेशक सुरेन्द्र गौड़ ने कहा कि चूरू संभाग के झुंझुनू जिले ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी व राजस्थान की पहचान बनाई है।उन्होंने सीडीईओ,डीईओ व प्रभारी अधिकारी एडीईओ कमलेश तेतरवाल के शानदार प्रयासों को इसका श्रेय दिया।
अपने उद्बोधन में बोलते हुए जीवेम चेयरमैन डॉ दिलीप मोदी ने कहा कि इंस्पायर अवार्ड राज्यस्तरीय प्रदर्शनी से तात्पर्य है कि प्रत्येक प्रतिभागी अन्य प्रतिभागियों से इंस्पायर होना है।डॉ मोदी ने पधारे हुए सभी अतिथियों का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया।
24 जनवरी को दोपहर तक प्रदर्शनी झुंझुनू की समस्त स्कूलों,विद्यार्थियों एवं आमजनों के लिए उपलब्ध रहेगी।प्रदर्शनी का पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह का आयोजन आज 24 जनवरी को अपराह्न 1:15 बजे किया जाएगा जिसके मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर झुंझुन रवि जैन होंगें।
उल्लेखनीय है कि पधारे हुए सभी बाल-वैज्ञानिकों के लिए आवास एवं भोजन की उत्तम व्यवस्था जीवेम प्रबधंन द्वारा की गई है। कार्यक्रम में समाजसेवी प्रमोद खंडेलिया, देवकी नन्दन तुलस्यान,प्रदीप पाटोदिया,पवन पुजारी,अर्जुन वर्मा सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।
जीवेम समूह की ओर से प्रबंध निदेशक नीरजा मोदी,इन्फ्रा.एवं प्लानिंग डाईरेक्टर आकाश मोदी,गरिमा मोदी,कुरड़ाराम धींवा, सुनीता मिश्रा,सरोज सिंह,कमलेश शर्मा सहित समस्त स्टॉफ सदस्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम का सफल एवं भावपूर्ण संचालन दीपेन्द्र शर्मा ने किया।