आज भीम सोनी जिला पंचायत सदस्य एवं जिला योजना समिति सदस्य अपने सैकडों महिला पुरुष सर्व समाज के साथियों समेत म.प्र.कांग्रेस कमेटी वचन समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष आदरणीय डाॅ.राजेन्द्र कुमार सिंह जी के हाथों कांग्रेस की सदस्यता ली।
भीम सोनी ने सदस्यता लेने का कारण पूंछे जाने पर कहा कि पूरे मध्यप्रदेश मे भाजपाइयों की सह पर मध्यप्रदेश पंचायती राज की धज्जियाॅ उडाकर आरक्षण चक्रानुक्रम न कर पिछले आरक्षण वर्ष 2014 के अनुसार किये जाने पर , भ्रष्टाचार, जातिवाद अराजकता का माहौल , महगाई चरमसीमा पर , अराजकता के चलते बेटियां सुरक्षित नही है आये दिनों उनके साथ हो रहे अत्याचार के चलते कांग्रेस की सदस्यता ली है । हम अपने पुराने घर मे वापिसी हुई है 14 वरष का वनवास भाजपा मे रहकर बिताया है आज लगा कि राषट्रीय मुख्य धारा से जुडे हैं । सतना जिले मे एक बार पुनः सभी विधानसभाओं मे कांग्रेस का परचम लहराकर गलत लोगों के साथ बिताए 14 वर्षों का प्रायश्चित होगा ।
भाजपा को छोड़ थामा कांग्रेस का दमन-आँचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Leave a Comment
Leave a Comment