सुपौल-चारदीवारी निर्माण कार्य में संवेदक के द्वारा भारी लूट.-आंचलिक ख़बरें-प्रशांत कुमार

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 99

https://youtu.be/ROwkfq4gu8s

सुपौल जिले के एएनएम ट्रेनिग सेंटर त्रिवेणीगंज में सुरक्षा की दृष्टिकोण से चारदीवारी निर्माण कार्य में संवेदक के द्वारा भारी लूट की जा रही हैं।चारदीवारी निर्माण कार्य दिन तो दिन देर रात्रि में भी दर्जनों नाबालिक मजदूर के द्वारा पुरानी ईट,आठ एमएम की सरया व घटिया किस्म के मेटेरियल से किया जा रहा हैं। ऐसा भी नही हैं कि इस खुली लूट की खबर स्थानीय स्वास्थ्य विभाग या अन्य किसी भी बड़े अधिकारी को नही हैं।संवेदक के द्वारा योजना स्थल पर शिलापट्ट भी नही लगाया गया हैं और न ही स्थल पर विभागीय अभियंता मौजूद रहते हैं।शुक्रवार एएनएम ट्रेनिग सेंटर में सड़क सुरक्षा सप्ताह पखवाड़ा मनाने के उपरांत एसडीएम विनय कुमार सिंह ने चारदीवारी कार्य स्थल पर संवेदक को बुलाया लेकिन वो वहां से संवेदक खिसक गए।बता दु कि अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज की भवन जर्जर रहने के कारण एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में ही अनुमंडलीय अस्पताल शिप्ट हैं।

Share This Article
Leave a Comment