अपहरण की झूठी कहानी बना, किसान ने किया पुलिस की नाक में दम

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 18


किसान 26 जून 2019 से लापता था पुलिस के सामने थी बड़ी चुनौती किसान को अपरहण पर मेरी ही औरत द्वारा फिरौती की मांग की गयी थी कुछ दिन बाद कोतवाली में दर्ज भी हुआ था मुकदमा पुलिस ने 1 हफ्ते में ही गायब किसान का लगा सुराग सामने आई जो बाद उससे पुलिस भी है हैरान

राठ में पुलिस ने लापता हुए किसान को बरामद कर,किया मामले का पर्दाफाश, मामला हमीरपुर जनपद के राठ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अकौना है। जहां छाया पुत्री मंगलसिंह ने दिनाँक 26/06/2019 को कोतवाली राठ में मलखान सिंह पुत्र रामदुलारे निवासी सैदपुर राठ व पुष्पेंद्र सोनी पुत्र छोटेलाल के विरुद्ध अपने पिता मंगलसिंह के अपहरण का मामला दर्ज कराया था, वादिया छाया की 30 जून को शादी होना शुनिश्चित थी, जिस पर पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने मामले को संज्ञान में लेकर अपह्रत हुए किसान की बरामदगी के निर्देश राठ पुलिस को दिये थे, जिसको पुलिस ने बरामद कर आज मीडिया के समक्ष पेश किया, सी ओ राठ ने बताया कि उक्त किसान मंगल सिंह स्यवं ही पारिवारिक परिस्थितियों में वेवश व अपनी पुत्री छाया व रीता के बहकावे में योजनाबद्ध तरीके से खुद ही गायब हो गया था, उन्होंने बताया कि, उक्त प्रकरण में अपहरण की झूठी योजना बनाने में सम्मिलित लोगों के विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी

यह मामला पुलिस की लिए सरदर्द बना हुआ था और इस मामले को काफी उछाला भी गया था लेकिन इसकी साजिश रचने वाले अब खुद हैं पुलिस की निगाहों में क्षेत्राधिकारी ने कहा साजिश रचने वाले भी नहीं बच पाएंगे अब पुलिस को गुमराह करने व षडयंत्र रचने का मामला होगा दर्ज

Share This Article
Leave a Comment