ग्राम अंतर्वेद गनियारी में निशुल्क नेत्र जांच शिविर सम्पन्न-आँचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
1 Min Read
maxresdefault 50

कटनी जिला – जनपद ढीमरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम अंतर्वेद गनयारी के शासकीय माध्यमिक शाला में सर्जिकल क्लीनिक द्वारा निशुल्क नेत्र जांच का शिविर रविवार को रखा गया था। डॉक्टर बी एन गोस्वामी ने बताया कि आई शिविर में 360 लोगों ने जांच करवाया है। जांच के दौरान तीन सौ मरीजों को मुफ्त चश्मे का वितरण किया गया है और साठ मरीजों को आंख के आपरेशन के लिए चिन्हित किया गया है। आंखों के आपरेशन के लिए डॉक्टर संजीव वड़खड़े के लिए जानकारी दी गई है। मरीजों को खाने एवं आने जाने के लिए सोमवार को बस की सुविधा उपलब्ध कराने को कहा गया है।

Share This Article
Leave a Comment